तस्वीरों में भी कमाल का जादू होता है. दरअसल कुछ तस्वीरों में ऐसे खूबसूरत लम्हें कैद हो जाते हैं, जो आदमी का दिल जीत लेते हैं. अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कोई न कोई ऐसी तस्वीर देखी ही होगी, जिसे देख आप भी मन ही मन मुस्कुराने लगते होंगे. इनमें से कुछ तस्वीरें इंसानियत का पाठ भी पढ़ाती है. इन दिनों फिर से एक ऐसी ही तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसे देखने के बाद लोग ना केवल भावुक हो रहे हैं बल्कि पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस बार जो तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, उसमें एक शख्स को कुत्तों को बारिश से बचाते हुए देखा जा सकता है. दरअसल एक कहावत है इंसानियत से बड़ी कोई चीज नहीं. इसका जीता जागता उदाहरण ये तस्वीर है. जिसमें एक पुलिसकर्मी भारी बारिश में ट्रैफिक को कंट्रोल कर रहा है. इसके साथ ही उसने अपने छाते के नीचे दो कुत्तों को आसरा दे रखा है, ताकि वो भीगने से बच सके. जिसने भी इस तस्वीर को देखा वह पुलिसवाले की दरियादिली का फैन हो गया है.
यह तस्वीर कोलकाता की है. इस फोटो से हमें बड़ी सीख भी मिल रही है कि इंसान हो या फिर जानवर हमें हमेशा उसकी मदद करनी चाहिए. सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर यह तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. ट्विटर पर इस तस्वीर को कोलकाता पुलिस ने शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पूरे दिन का सबसे अच्छा पल. पार्क सर्कस में 7 प्वाइंट क्रॉसिंग के पास ईस्ट ट्रैफिक गार्ड के कांस्टेबल तरुण कुमार मंडल.
सोशल मीडिया पर जैसे ही कोलकाता पुलिस ने ये तस्वीर शेयर की वैसे ही लोगों ने इस पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा कि अक्सर पुलिस वाले अपने बुरे बर्ताव की वजह से सुर्खियां बटोरते हैं मगर ऐसी तस्वीरें सच में दिल को सकून देती है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि मेरे ख्याल से ये इंसानियत का साबित करने वाली सबसे खूबसूरत और प्यारी तस्वीर है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers