उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) जिले में जोशीमठ इलाके में एक भालू ने आतंक मचा रखा था. जहां भालू ने हमले में कुछ लोगों और वनकर्मियों को घायल कर दिया था. देर रात स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद वन विभाग की टीम भाली को पकड़ने के लिए जोशीमठ नगर इलाके में गश्त के लिए निकली थी. इस दौरान वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि सिंहद्वार क्षेत्र में भालू की मौजूद है. ऐसे में भालू ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान वनकर्मियों ने अपनी जान पर शामत आते देख आखिरकार भालू का अंत कर दिया.
दरअसल, ये घटना चमोली जिले के जोशीमठ में सिंहद्वार इलाके में रात 12:30 बजे की है. वन विभाग अधिकारियों के मुताबिक 15 सदस्यों की टीम भालुओं के आतंक के चलते रात में गश्त कर रही थी. इस दौरान वन विभाग की टीम को स्थानीय गांव वालों की सूचना मिली थी कि सिंहद्वार इलाके के पास एक भालू टहलता नजर आ रहा है. ऐसे मे टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर भालू को बेहोश करने की कोशिश करते हुए जाल फेंककर उसे काबू में लेने की कोशिश की, लेकिन जंगली भालू ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया. ऐसे में टीम ने अपना बचाव करते हुए भालू पर फायरिंग कर दी गई. जिससे गोली लगने के चलते भालू वहीं ढेर हो गया.
बता दें कि इस मामले में वन विभाग ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि वनकर्मियों ने अपनी जान का बचाव करते हुए सुरक्षा कारणों से भालू पर गोली चलाई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गौरतलब है कि इससे पहले भी लगातार जोशीमठ में भालू के हमले बढ़ते जा रहे थे. वहीं, भालू के आतंक की खबरें बीते 1 महीनें से बनी हुई थी. वही, एक हफ्ता भी नहीं हुआ, जब गांधीनगर वार्ड की ज्योति देवी भालू के हमले में घायल हुई थी. बीते एक महीने में भालू के हमले से 5 लोगों के घायल होने की खबरें आई थी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers