उत्तर प्रदेश (uttar pradesh bareli) के बरेली में पुलिस पर रेप पीड़िता की मां को रिश्वत देने का आरोप लगा है. दरअसल यहां भुता के एक गांव में दरिंदे ने चौथी क्लास की बच्ची के साथ रेप किया. युवक बच्ची को खींचकर जबरन झोपड़ी में ले गया. जब पीड़ित बच्ची ने चीखने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. आरोप है कि जब पीड़िता की मां शिकायत करने गई तो दरोगा ने उसकी मां को 500 के नोट की गड्डियां देकर समझौता करने का दबाव बनाया.
लेकिन मां ने नोटों की गड्डी को ठुकरा दिया. और पुलिस से शिकायत लिखने को कहा. मगर पुलिस कार्रवाई करने में आनाकानी कर रही थी. जिस पर परिवार के लोगों ने एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी के आदेश पर रेप और पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
भुता गांव में रहने वाले मजदूर की बेटी 8 साल की है और प्राइमरी स्कूल में क्लास चौथी में पड़ती है. शुक्रवार को पीड़िता घर का कूड़ा डालने के लिए गई थी. कूड़ा डालकर जब वो वापस लौट रही थी. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 19 साल के युवक ने छात्रा को पकड़ लिया. जब छात्रा चीखने लगी तो युवक ने उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया और झोपड़ी में ले जाकर उसने छात्रा के साथ रेप किया. कई घंटे बाद बदहवास हालत में छात्रा रोती हुई अपने घर पहुंची. पीड़िता ने सारी आपबीती अपनी मां को बताई. इसके बाद परिवार वालों ने बेटी को थाने ले जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी.
परिवार जब शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा. तो पुलिस ने परिवार के लोगों को जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद पीड़िता के घर पहुंचकर एक दरोगा ने 500-500 रुपये के नोटों की दो गड्डियां पीड़िता की मां को देते हुए समझौते का दबाव बनाया मगर महिला ने गड्डियां फेंकते हुए समझौते से साफ इंकार कर दिया. इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी और दो दिन से पीड़िता को टहला रही थी.
छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे सीएचसी फरीदपुर में भर्ती कराया गया. इसके बाद एसएसपी से शिकायत की गई. एसएसपी के आदेश पर रविवार देर शाम आरोपी छोटा के खिलाफ पुलिस ने दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में भुता थाने में मुकदमा दर्ज किया है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers