पश्चिम बंगाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है. फेसबुक चैटिंग (Facebook Chatting) के शक में एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. पति बिना कुछ समझे बगैर ही पत्नी की जान ले ली. यह घटना पश्चिम बंगाल के हुगली जिले (Hooghly District) के चंदननगर इलाके की है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
दरअसल, पति को शक था कि पत्नी फेसबुक पर चैटिंग के जरिए अन्य पुरुषों को दोस्त बना रही है. पति ने कई बार चैट नहीं करने को कहा, लेकिन महिला समय मिलते ही फेसबुक पर चैटिंग शुरू कर देती थी. शनिवार की शाम से इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा. रविवार को विवाद इतना गहरा गया कि पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या ही कर दी.
पत्नी पर पति कर रहा था शक
आरोपी पति रिंटू दास अपनी पत्नी पल्लवी दास की फेसबुक चैटिंग से परेशान रहता था और उसे शक था कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया के जरिए किसी दूसरे पुरुष से संपर्क कर रही है. रिंटू को अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक होने लगा था, जिसके बाद पति ने 19 सितंबर की रात पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस मामले में छानबीन कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ की है, ताकि सही जानकारी मिल सके.
फेसबुक चैटिंग की वजह से होती थी लड़ाई
आरोपी की मां मना दास ने बताया कि उनकी बहू पल्लवी दास को फेसबुक चैटिंग का शौक था, लेकिन उसके पति को यह पसंद नहीं था, जिसके कारण पति-पत्नी में हमेशा अनबन और लड़ाई होती थी. मना दास ने कहा कि कई बार उसका पति पल्लवी के साथ मारपीट भी करता था. फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और उसे पुलिस हिरासत में भेजने के लिए अदालत से फरियाद करेगी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers