बिहार (Bihar Rape) के जमुई में मजार पर इलाज कराने आई एक महिला ने वहां के केयर टेकर पर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि वो गंभीर बीमारी का इलाज कराने के लिए 15 दिनों से उगनीचक मजार पर रह रही थी. रविवार को झाड़-फूंक के नाम पर दो अन्य महिलाओं के साथ केयरटेकर उसे जंगल ले जाया गया. वहां आरोपी की मंशा को भांपकर दूसरी दो महिलाएं किसी तरह भाग गईं लेकिन आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर मारपीट भी की. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया है.
टाउन थाना थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आरोपी उगनीचक मजार के केयर टेकर नीरज कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी 25 साल पहले धर्म परिवर्तन कर मुसलमान बना था. उसके बाद से गांव में ही मजार पर लोगों की झाड़-फूंक का काम करता था. पुलिस ने पीड़िता का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी है. आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इससे पहले अंध विश्वास और झाड़-फूंक के चक्कर में मोतिहारी जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में भी एक महिला के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी. यहां तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. तांत्रिक ने तिवार श्मशान घाट में इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था. तब पीड़िता ने आरोप लगाया था कि तांत्रिक ने उसके साथ चाकू की नोक पर बलात्कार किया. इतना ही नहीं उसने पीड़िता से पहले 10 हजार रुपए भी छीन लिए थे. घटना के बाद जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गए. जिसके बाद तांत्रिक मौके से फरार हो गया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि वो काफी बीमार रहती हैं. उसके ऊपर भूत-प्रेत का साया रहता था. गांव के ही एक तांत्रिक इंदल सहनी ने कहा था कि वह झाड़- फूंक कर लोगों को ठीक कर देता है. तांत्रिक के बहकावे में उसका पूरा परिवार आ गया. तांत्रिक ने 13 अगस्त को बीमारी ठीक करने के बहाने परिजनों के साथ श्मशान घाट बुलाया. उसने पहले ही मेरे सास-ससुर को अलग बैठा दिया और मुझे अंदर ले जाकर चावल का अक्षत छींटकर झाड़- फूंक का बहाना किया, फिर चाकू दिखाकर बलात्कार किया.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers