मानवाधिकार के प्रति लोगो जागरूक करने के मकसद से इलाहाबाद के करेली में एक सेमीनार आयोजित किया गया मानवाधिकार आयोग द्वरा आयोजित इस सेमीनार का उद्घाटन हाई कोर्ट के सीनियर जज सुधीर अग्रवाल ने किया इस मौके पर वक्ताओं ने मानव के अधिकार को तफ़सील से बताया और कई ऐसी अहम जानकारियां दी जिससे लोग कानून से न्याय प्राप्त कर सके इस मौके पर Dshrd मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष शहज़ादे खान ने लोगो को बताया की अगर कानून से पीड़ित को न्याय नही मिलता तो या पुलिस पीड़ित की fir नही करती तो वो मानवाधिकार की शाखा करेली में आकर 10 रुपये के स्टैम्प पर अपनी लिखित शिकायत दे सकता है उसके बाद पूरा न्याय दिलाने की संग़ठन कोशिश करेगा । इस मौके पर सीनियर जज सुधीर नारायण अग्रवाल ने कोर्ट ने लंबित मामलो पर चिंता जताई और लोगो में मानवाधिकार की जानकारी तेज़ी से फैलाने की सलाह दी इस मौके पर सीनियर जज s z सिद्दीकी ने मुसलमानो से कुरीतियो से ऊपर उठ कर कार्य करने की नसीहत दी और और पीड़ित लोगो से कोर्ट जाने या मानवाधिकार से अपील करने की गुजारिश की कार्यक्रम में Dhsrd के महासचिव अरशद अली ने इलाहाबाद में संग़ठन के कामो की जानकारी देने के अलावा खास कर पीड़ित महिलाओ को न्याय का भरोसा दिलाया । और कहा की संघटन न्याय से वंचित रही महिलाओ के लिए उनकी यूनिट अलग से काम करेगी ।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers