दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री (CM) और आप के राष्ट्रीय संयोजक 19 सितंबर यानी कि आज उत्तराखंड (Uttarakhand) आ रहे हैं. सीएम का यह पहला हल्द्वानी (Haldwani) दौरा है. इससे पहले वह दो बार देहरादून (Dehradun) आ चुके हैं. सीएम की मौजूदगी में तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली जाएगी. इससे पहले उन्होंने अपने दो दौरों में बिजली गारंटी के तहत 300 यूनिट प्रति महीने बिजली देने की घोषणा के साथ ही कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का चेहरा घोषित किया था.
दरअसल, दिल्ली के सीएम ने उत्तराखंड को अध्यात्मिक राजधानी बनाने की भी घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को राज्य में ही रोजगार मिलना चाहिए. इसके साथ ही बताया कि मैं कल उत्तराखंड जा रहा हूँ. रोजगार के मौके न होने के कारण प्रदेश के युवा तेजी से पलायन करने को मजबूर हैं. उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मिलना चाहिए.
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आप ने कहा है कि वह चुनाव लड़ेगी और विकास के मुद्दों को उठाएगी. दिल्ली के सीएम रविवार को उत्तराखंड के हल्द्वानी का दौरा करने वाले हैं. यह दौरा अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहा है. पिछले कुछ महीनों में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में अपनी राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं और चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. आप प्रदेश में अपनी जड़ें मजबूत करने और उत्तराखंड के लोगों को प्रभावित करने के लिए दिल्ली मॉडल का प्रयोग करने की कोशिश कर रही है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी अपने दिल्ली मॉडल के दम पर उत्तराखंड में चुनाव जीतना चाहती है. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा कर चुके हैं. आप की यह घोषणा इस लिए भी अहम हो गई है क्योंकि दिल्ली में भी वह सिर्फ 200 यूनिट मुफ्त बिजली देती है. यानी अगर उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें कोई बिल नहीं देना होगा.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers