अगर आपको पुलिस और प्रसाशन से नयाय नहीं मिल रहा है तो आप मानवाधिकार का दरवाज़ा खटखटा कर नयाय की उम्मीद कर सकते है लेकिन आम लोगो को मानवाधिकार के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है इसलिए अधिकतर लोग नयाय न मिलने से या तो हार मान लेते है या फिर दलालो के चक्कर में पड़ कर अपनी पूंजी गवा बैठते है ,मनवाअधिकार आयोग किस तरह लोगो को नयाय दिला सकता है इस चीज़ को आम जनता तक पहुचाने के लिए करेली के जी टी बी नगर में एक सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमीनार में मुख्य अथिति के तौर पर जस्टिस रविन्द्र सिंह जस्टिस कलीम उल्ला खान ,और D.S.H.R.D.के चैयरमैन आर के गुप्ता शामिल हुए और जनता को काफी सरल भाषा में ये समझया की अगर पुलिस किसी मामले में उनकी नहीं सुनती या मामला दर्ज नहीं करती तो वो मानवाधिकार आयोग से शिकायत कर नयाय पा सकते है। इस मौके पर जस्टिस रविन्द्र सिंह ने बताया की अगर पीड़ित को पुलिस या सरकारी अफसरों से नयाय नहीं मिलता तो वो कोर्ट जा सकती है। कोर्ट ने कई ऐसे मामलो में संज्ञान भी लिया जो आगे चल कर एक नाज़ीर भी बना है। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शहज़ादे खान और और महासचिव अरशद अली ने किया।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers