उत्तर भारत के कई इलाकों मे हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ के बाद अब देश के कई और राज्यों में बारिश से हालात चिंताजनक हो गए है। ओडिशा में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश में चार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 20 लाख से अधिक लोगों इससे प्रभावित हो गए हैं। इसके अलावा दक्षिण बंगाल में लगातार बारिश हो रही है। खड़गपुर में भीषण जल-जमाव की सूचना मिली, जिससे बंगाल और ओडिशा के बीच ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं हैं।
वहीं, गुजरात में पिछले कुछ दिन सही नहीं रहे हैं। यहां कई गांवों का संपर्क टूट चुका है। भारी बारिश के बाद पानी भरजाने से जूनागढ़ पोरबंदर और गिर सोमनाथ से जुड़ने वाले सभी नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे बंद कर दिए गए हैं। गुजरात में हो रही बारिश का सबसे ज्यादा असर सौराष्ट्र इलाके में देखने को मिल रहा है। जामनगर, पोरबंदर, राजकोट और जूनागढ़ जिलों का हाल बेहाल है। सौराष्ट्र ऐसा इलाका बताया जाता है, जहां बारिश कम होती है, लेकिन इस बार यहां रिकार्ड तोड़ बारिश हुई।
सौराष्ट्र के जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर समेत कुछ ऐसी जगह हैं, जहां लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बता दें कि फिलहाल यहां हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं। मौसम विभाग द्वारा यहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट से जामनगर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया तथा जामनगर के सबसे अधिक प्रभावित घुंवाव गांव के महिला पुरुषों से रूबरू हुए। मुख्यमंत्री ने लोगों को हुए नुकसान तथा अतिवृष्टि के कारण हुई परेशानी की जानकारी ली तथा अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी प्रभावित सहायता के बिना नहीं रहेगा। सरकार इस मुश्किल वक्त में उनके साथ खड़ी है तथा उन्हें हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।
भारतीय नौसेना ने बताया कि 13 सितंबर को आईएनएस सरदार पटेल से गुजरात के राजकोट के लिए रवाना हुई नौसेना की एक टीम ने कल कार को बचाने और एक सवार के शव को बरामद करने के लिए दस घंटे से अधिक समय तक गोताखोरी अभियान चलाया। दूसरे सवार की तलाश जारी है।
इसके अलावा अब बिहार और यूपी में टीमें काम कर रही है। यूपी के संतकबीर नगर सहित कई हिस्सों में नदी का जलस्तर घट रहा है। बिहार में मुजफ्फरपुर सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में टीमें बचावकार्य में जुटी हैं।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers