दुनिया के ज्यादातर लोगों की ख्वाहिश होती है कि वो मोटे न हो. यही वजह है कि लोग अपना वजन घटाने के लिए जिम में घंटो पसीना बहाते हैं. लेकिन कई बार वजन घटाना हेल्थ के लिए नुकसानदायक भी होता है. इसी तरह का एक वाकया ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली एक मॉडल ने शेयर किया है. 29 साल की ब्रिडगेट मैलकॉम ने बताया कि वह जिस कंपनी के लिए काम कर रही थीं उसने पतला होने के लिए उस पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर बनाया. जिसका नतीजा ये हुआ कि वह कुपोषण का शिकार हो गईं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक इसका एहसास मॉडल को तब हुआ जब वो सही से सीढ़ियां भी नहीं चढ़ पाईं और गिरते-गिरते बचीं. इसी के साथ मॉडल ने और भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. दरअसल सीढ़िया चढ़ते हुए उसे एहसास हुआ कि वो वाकई में बहुत कमजोर हो चुकी हैं तब वो निराश हो गईं. एक इंटरव्यू में ब्रिडगेट ने यह भी बताया कि उन्हें पैनिक अटैक आने लगे थे. इस दौरान वो एंटी एंग्जाईटी की दवाएं भी लेने लगी थी. वो हमेशा ही खुद को थका हुआ महसूस करती थीं. असल में सही खाना न खाने की वजह से उनको ईटिंग डिसऑर्डर हो गया. जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना ही पड़ता.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers