सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद अब कैसा है शहनाज गिल का हाल, अभिनव शुक्ला ने बताया
अभिनव शुक्ला ने बताया अब कैसी हैं शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) 2 सितंबर को इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. लेकिन आज भी उनकी यादें परिवार, दोस्त और फैंस के दिलों में जिंदा है. सिद्धार्थ के जाने से सबसे बड़ा सदमा लगा है उनकी मां और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को. शहनाज, सिद्धार्थ से बहुत प्यार करती थीं और उन्होंने खुद इस बात को कई बार टीवी पर कहा है. एक्टर के निधन से शहनाज काफी टूट गई हैं.
अब अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) ने शहनाज का हाल बताया है. स्पॉटबॉय से बात करते हुए अभिनव ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) शहनाज की मां से मिले थे. एक्टर ने कहा, मैं सिद्धार्थ के परिवार और शहनाज गिल के लिए प्रार्थना करता हूं. शहनाज अब थोड़ा ठीक हो रही हैं. मैं और रुबीना शहनाज की मां से मिले थे. भगवान शहनाज को हिम्मत दें.
बता दें कि सिद्धार्थ के अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज का काफी बुरा हाल था. इससे पहले राहुल महाजन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज चिल्लाई थीं कि मम्मी जी मेरा बच्चा. इसके अलावा वह सिद्धार्थ के पैरों को बार-बार रब कर रही थीं ये जानते हुए कि वह अब नहीं रहे. कई बार शहनाज बेहोश हुईं. राहुल ने ये भी बताया था कि वह शहनाज का हाल देखकर काफी डर गए थे और वह एक्ट्रेस का ऐसा हाल देखकर ज्यादा देर वहां नहीं रह पाए.
कैसे मिले थे शहनाज और सिद्धार्थ
सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट्स आए थे. शो के दौरान ही शहनाज को सिद्धार्थ से प्यार हो गया था. वह कई बार सिद्धार्थ को भी ये बात कहती थीं. लेकिन सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त माना. शो में दोनों की केमिस्ट्री फैंस को भी बहुत पसंद आई और उन्होंने इस जोड़ी का नाम सिडनाज रख दिया.
शो से बाहर आने के बाद भी शहनाज कई इंटरव्यूज में कहती थीं कि वह सिद्धार्थ से प्यार करती हैं. लेकिन हमेशा की तरह सिद्धार्थ ने उन्हें दोस्त ही बताया. हालांकि एक्टर ये जरूर कहते थे कि शहनाज उनके काफी क्लोज है.
सिद्धार्थ और शहनाज ने फिर साथ में म्यूजिक वीडियोज में नजर आते थे और दोनों के गानों को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिले हैं.
लास्ट बिग बॉस ओटीटी की शूटिंग में आए नजर
सिद्धार्थ के निधन से कुछ दिनों दोनों बिग बॉस ओटीटी और डांस दीवाने 3 के सेट पर साथ में नजर आए थे. डांस दीवाने 3 में दोनों ने साथ में रोमांटिक परफॉर्मेंस भी दी थी जिसके वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers