अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) ने प्रतिबंधित हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के आतंकवादियों सहित तालिबान (Taliban) के सदस्यों को पनाह दे रखी है. उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान (Afghanistan) के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ आने की जरूरत है. ब्लिंकन ने अफगानिस्तान में तालिबान की जीत पर कहा कि अफगानिस्तान में भारत (India) की भागीदारी ने पाकिस्तान के कुछ नापाक मंसूबों को नाकाम किया है.
ब्लिंकन ने हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी को बताया, ‘हमें जिस चीज पर सबसे ज्यादा ध्यान देना है, वो ये है कि पाकिस्तान सहित हर देश को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के पास वो सब है, जिसकी तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार को आवश्यकता है. वहीं, पाकिस्तान को उन सभी लक्ष्यों पर काम करने और उन अपेक्षाओं को बनाए रखने में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बहुमत के साथ खड़े होने की जरूरत है.’
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers