तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री (Telugu Film Industry) के अभिनेता पी. नवदीप (P. Navdeep) आज यानी सोमवार को मादक पदार्थों के एक मामले (Drugs Case) से जुड़े धन शोधन की जांच (Investigation of Money Laundering) के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए. यह मामला 2017 का है. तेलंगाना के आबकारी विभाग ने ‘एलएसडी’ और ‘एमएसडी’ जैसी नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद धन शोधन का मामला भी सामने आया था.
इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने वाले नवदीप, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की उन 10 हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें एजेंसी ने तलब किया है. इस साल 31 अगस्त से अब तक, फिल्मकार पुरी जगन्नाथ, अभिनेत्री चार्मी कौर और रकुल प्रीत सिंह, अभिनेता नंदू, राणा दग्गुबाती और रवि तेजा ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. फिलहाल, ईडी को इन कलाकारों के पास से कोई ऐसी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिसमें इनकी संलिप्तता पाई जा सके.
आपको बता दें कि मादक पदार्थों के इस गिरोह का भंडाफोड़ जुलाई 2017 में हुआ था, जिसमें नशीली दवाओं की तस्करी के संबंध में कई मामले दर्ज किये गए थे. एक अमेरिकी, एक डच और एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक समेत बीटेक डिग्री धारक कई लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस गिरोह से जुड़े लोगों से पूछताछ में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों का नाम सामने आया था.
हालांकि, उस समय इस मामले की जांच कर रही आबकारी विभाग की एसआईटी टीम को इन हस्तियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले थे, जिसके चलते इनसे कोई पूछताछ नहीं की गई थी. सबूतों के आभाव में उन्हें जांच के दायरे में नहीं लाया गया था. 2017 में एसआईटी ने 62 लोगों के बालों और नाखूनों के सेम्पल लिए थे, जिनपर उन्हे शक था. इनमें कई तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग भी थे, पर उस वक्त एसआईटी ने यह खुलासा नहीं किया था कि किन कलाकारों के सेम्पल लिए गए थे.
अब इस मामले से धन शोधन का मामला जुड़ने के बाद ईडी ने अपनी जांच नए सिरे से शुरू की है. टॉलीवुड हस्तियों के साथ-साथ ईडी ने आबकारी विभाग के उन अधिकारियों को भी तलब किया, जो इस मामले की जांच में जुटे थे. उनसे इस मामले की पूरी जानकारी लेने के साथ-साथ ईडी यह भी जानना चाहेगी कि आखिर उन्होंने टॉलीवुड की हस्तियों के नाम सामने आने के बाद उनसे पूछताछ क्यों नही की थी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers