मध्य प्रदेश के आलीराजपुर (alirajpur, madhya pradesh) में महिला के पति ने उसकी और एक युवक की जमकर पिटाई की है. दरअसल महिला के पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके बाद पति ने बड़ी ही बर्बरता के साथ अपने माता-पिता और दो दोस्तों के साथ मिलकर डंडे से महिला और युवक को पीटाई की. इस दौरान महिला के कुछ कपड़े भी उतार दिए गए. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि इसके पहले भी जिले में महिला और दो सगी बहनों से मारपीट का वीडियो सामने आ चुका है.
मामला सोंडवा थाना क्षेत्र के गांव छोटी वेगलगांव का है. दरअसल पति ने शुक्रवार शाम पत्नी को गांव के ही एक अन्य युवक के साथ उसे देख लिया था. इसके बाद उसने अपने दो दोस्तों और माता-पिता के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. पति महिला को लकड़ी से खूब पीट रहा है. और वहीं महिला की सास अपने बेटे को उकसा रही है. इस काम में दो दोस्त और उसका पिता भी उसकी मदद कर रहे हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी के साथ मिले युवक को भी जमकर पीटा.
इस पिटाई के वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस फौरन हरकत में आ गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने वीडियो के आधार पर महिला के पति, ससुर, सास, पति के दोस्त राकेश और गोलू , पिता नांगलिया को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया महिला के पति, सास, ससुर और पति के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं वीडियो बना रहे एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. आरोपियों पर आईटी एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम बहेड़िया की रहने वाली 20 साल की महिला की शादी तीन साल पहले उमराली के बाजार फलिया में रहने वाले युवक से हुई थी. शुक्रवार शाम करीब छह बजे वह बहेड़िया से अपनी बहन के घर छोटी वेगलगांव जा रही थी. रास्ते में एक खेत के पास परिचित युवक पंकज सामने से आ रहा था. जैसे ही वो पास से गुजरा, महिला के पति और उसके दो साथियों ने चरित्र शंका में मारपीट शुरू कर दी. तीनों ने उन्हे लकड़ी से पीटना शुरू कर दिया है. इस बीच महिला के सास और ससुर भी आ गए. एसपी ने बताया कि महिला की बुरी तरह पिटाई के बीच उसके कपड़े भी फाड़ दिए.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers