एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान (Air India Express Plane) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह के लिए सोमवार सुबह उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद तकनीकी गड़बड़ी के चलते एयरपोर्ट पर लौट आया. इस विमान में 170 पैसेंजर्स सवार थे. एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट में चालक दल के छह सदस्य भी थे. विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) पर सुरक्षित लैंड कराई गई.
प्रवक्ता ने बताया कि शारजाह (Sharjah) जाने के लिए पैसेंजर्स के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की गई. पैसेंजर्स में छह नवजात बच्चे भी शामिल थे. एयरपोर्ट के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना सुबह सात बजे हुई. एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि पायलटों ने उड़ान भरने के करीब आधे घंटे बाद तकनीकी खामी पाई और तुरंत तिरुवनंतपुरम लौटने का फैसला लिया. ]
वहीं, रविवार को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब बेंगलुरू से हैदराबाद जा रही एक फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही रनवे पर लौट आई. एयर इंडिया की फ्लाइट 9आई 517 को रविवार शाम 6.45 बजे बेंगलुरु से रवाना होना था और रात 8.15 बजे अपने गंतव्य स्थान हैदराबाद पहुंचना था.
फ्लाइट में शोभा करंदलाजे भी थीं सवार
लेकिन तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरने से ठीक पहले फ्लाइट रनवे पर लौट आई. फ्लाइट में सवार यात्रियों में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) भी शामिल थीं. एयरलाइन अधिकारियों ने शोभा करंदलाजे से संपर्क किया और उनसे आगे की व्यवस्था किए जाने तक वीआईपी लॉन्ग में उतरने और इंचजार करने की अपील की. एयर इंडिया ने बाद में हैदराबाद जाने वाले अपने पैंसेजर्स के लिए एक और फ्लाइट की व्यवस्था की.
इससे पहले, 6 सितंबर को भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जब एयर इंडिया (AI-111) की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरना था. इसी बीच बिजनेस क्लास में चींटियों का झुंड दिखाई दिया. इस झुंड की वजह से विमान के टेक-ऑफ को रद्द करना पड़ा और सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया गया. इस विमान में भूटान के राजकुमार भी सवार थे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers