स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. फिनाले की तरफ जैसे जैसे शो बढ़ रहा है स्टंट उतने ही टफ होते जा रहे हैं. इस हफ्ते शो का सेमी फिनाले था. इस हफ्ते शो से दो लोगों को एलिमिनेट होना था. शनिवार को अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) शो से बाहर हुए और आज सना मकबूल (Sana Makbul) का इस शो में सफर खत्म हो गया है.
एलिमिनेशन राउंड में सना के साथ वरुण सूद और श्वेता तिवारी गए थे. जहां तीनों को एक स्टंट करना था. इस स्टंट में कंटेस्टेंट को ट्रक पर स्टंट करना था. इस स्टंट में दो ट्रक चल रहे थे जिसमें से एक पर फ्लैग लगे थे और दूसरे पर उन्हें जाकर लगाना था. इन चलते ट्रक के बीच काफी दूरी थी जिसकी वजह से कंटेस्टेंट को कूदकर एक ट्रक से दूसरे ट्रक पर जाना था.
इस स्टंट को करने के लिए सबसे पहले वरुण गए. उन्होंने बहुत ही शानदार तरीके से इस टास्क को पूरा किया. वरुण के बाद सना ये टास्क करने के लिए गईं. सना को एक ट्रक से दूसरे ट्रक पर कूदने में काफी मुश्किल हो रही थी. मगर उन्होंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की. सना के बाद श्वेता तिवारी स्टंट करने के लिए गईं. उन्होंने भी ये स्टंट अच्छे से परफॉर्म किया.
वरुण ने निकाले सबसे ज्यादा फ्लैग
इस स्टंट को सबसे अच्छे तरीके से वरुण सूद ने पूरा किया. उन्होंने 12 फ्लैग निकाले. वहीं श्वेता तिवारी ने 7 फ्लैग निकाले. सना ने 3 फ्लैग निकाले और जब वो चौथा फ्लैग निकालने जा रही थीं उस समय गिर गई थीं.
रोहित शेट्टी ने की तारीफ
रोहित शेट्टी ने सना की तारीफ करते हुए कहा कि ये शो में बहुत कम बोलती है. कई बार उसने स्टंट बहुत बेहतरीन तरीके से करके मुझे भी चौंका दिया था. उसका यहां तक आना डिसर्व करता है. सना ने भी रोहित शेट्टी को इतना सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा.
शो को मिले टॉप 6
टिकट टू फिनाले जीतने के बाद दिव्यांका त्रिपाठी पहले ही फिनाले में पहुंच गई थीं. अब उनका साथ देने के लिए अर्जुन बिजलानी, राहुल वैद्य, वरुण सूद, विशाल आदित्य सिंह और श्वेता तिवारी फिनाले में पहुंच गए हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers