उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण (Conversion in UP) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां लोगों को पैसे का लालच देकर और झांसे में लेकर धर्मांतरण कराया जा रहा है. ताजा मामला महोबा (Mahoba) का है. यहां हिंदू समुदाय के लोगों का धर्मांतरण करने की बात सामने आई है. जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद (VHP) के लोगों में गुस्सा है.
मामला महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ठाकुरदास मोहल्ला का है. यहां सचिन द्विवेदी नाम का शख्स बीमार था. इस बात की खबर ईसाई धर्म के प्रचारक आशीष जॉन हो गई. जिसके बाद आरोप है कि जॉन के द्वारा बीमारी ठीक करने व व्यापार के लिए पैसा देने के नाम पर लालच देकर धर्म परिवर्तन (Christianity) के संबंध में दबाव बनाया जा रहा था.
पीड़ित सचिन का कहना है कि आशीष जॉन ने उसे पैसों और नौकरी का लालच दिया गया. मेरे घर पर आकर यीशु धर्म अपनाने पर 12000 प्रति माह देने की बात कही. सचिन ने धर्म बदलने से मना कर दिया. इसके बाद उस पर दबाव बनाया जा रहा था. जिससे परेशान होकर उसने विश्व हिंदू परिषद के लोगों से मदद मांगी. जिसके बाद पीड़ित युवक ने आधा दर्जन ग्रामीणों के साथ मिलकर ईसाई धर्म के प्रचारक आरोपी आशीष जॉन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन प्रतिरोध अध्यादेश 2020 की धारा 3, धारा 5 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ महीनों पहले ही यूपी में जबरन धर्मांतरण रेकेट का खुलासा हुआ था. इस मामले में आरोपी उमर गौतम और जहांगीर को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया था. लालच देकर धर्म बदलवाने वाला उमर पहले खुद हिंदू था. 20 साल की उम्र में उसने मुस्लिम धर्म अपना लिया था. उमर गौतम जब 20 साल का था तो उसने नैनीताल में धर्म परिवर्तन कर लिया था. बचपन में उसका नाम श्याम प्रकाश सिंह गौतम था. उमर एक राजपूत परिवार में पैदा हुआ था ये खुलासा उसने 2 साल पहले यूट्यूब पर जारी एक वीडियो में किया था.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers