अफगानिस्तान में नई सरकार के ऐलान के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वह अमेरिका और अफगानिस्तान की सेना के आस-पास कई सालों से काबुल में रहते हुए अपनी गतिविधियों को चला रहा था. जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा, ‘मैं केवल काबुल में रहता ही नहीं था, बल्कि अफगानिस्तान के दूसरे हिस्सों में भी आराम से घूमता था.’
जबीउल्लाह मुजाहिद ने यह भी स्वीकार किया कि उसने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के नौशेरा में हक्कानिया मदरसे में अध्ययन किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तालिबान विश्वविद्यालय या ‘जिहाद विश्वविद्यालय’ भी कहा जाता है. मुजाहिद ने एक साक्षात्कार में द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार को बताया, ‘वे (अमेरिका और अफगान नेशनल फोर्सेज) सोचते थे कि मेरा कोई अस्तित्व नहीं है.’ 43 वर्षीय प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं उनके छापे और मुझे पकड़ने के प्रयासों से इतनी बार बच गया कि उन्होंने गंभीरता से माना कि ‘जबीउल्लाह’ एक काल्पनिक व्यक्ति का नाम है. इस नाम का कोई वास्तविक व्यक्ति मौजूद नहीं है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers