अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण का केवल एक नया मामला सामने आने के बाद महामारी के कुल मामलों की संख्या 7,580 पर पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि नया मामला दक्षिण अंडमान जिले में सामने आया. इस द्वीप समूह में अभी आठ मरीज उपचाराधीन हैं और सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं. अन्य दो जिले उत्तर और मध्य अंडमान एवं निकोबार अब संक्रमण मुक्त हैं.
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से कोई मौत न होने के कारण कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 129 पर बनी हुई है. अभी तक इस महामारी से 7,443 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. केंद्र शासित प्रशासन ने कोविड-19 के लिए 5,11,969 नमूनों की जांच की है और कुल 3,83,785 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले ली है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers