रॉनी स्क्रूवाला की आरएसवीपी मूवीज ने हाल ही में नए प्रोजेक्ट ‘छतरीवाली’ का ऐलान किया था. इसमें एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एक कंडोम टेस्टर की भूमिका में दिखाई देने वाली थी लेकिन अब फिल्म को लेकर आई बड़ी खबर जो इस फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों को निराश कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म छत्रीवाली को मेकर्स ने बंद करने का फैसला लिया है हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
कहा जा रहा है हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई अपारशक्ति खुराना स्टारर फिल्म ‘हेलमेट’ भी ‘छतरीवाली’ जैसे ही विषय पर आधारित थी. जिसमें अपार एक ऐसे सामाजिक मुद्दे पर फिल्म लेकर आए थे जिसके बारे में लोग बात नहीं करते हैं. फिल्म में लोगों की कंडोम खरीदने की झिझक के बारे में दिखाया गया.
फिल्म की कहानी मजबूत और नई थी साथ ही कलाकारों की भी बढ़िया एक्टिंग के चलते फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई थी. ऐसे में रॉनी स्क्रूवाला का इस प्रोजेक्ट को बंद करने का कारक हेलमेट की असफलता भी है क्योंकि वो समझ गए हैं कि ये विषय दर्शकों को रास नहीं आया. तो ऐसे में रिस्क लेना गलत होगा.
आपको बता दें जब फिल्म में रकुल को साइन किया गया था तो डायरेक्टर ने बताया था कि रकुल एक कंडोम टेस्टर का किरदार निभाएंगी. जिसका उद्देश्य कंडोम का इस्तेमाल करने के प्रति शर्म खत्म करना है. ये फिल्म एक सामाजिक पारिवारिक मनोरंजन होगी और इस कैरेक्टर के लिए रकुल प्रीत को सबसे परफेक्ट बताया लेकिन अगर ये फिल्म बन्द होती है तो जाहिर तौर पर ये रकुल और उनके फैंस के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
कंडोम टेस्टर एक “गुणवत्ता नियंत्रण कार्यकारी” है. जिन्हें बाजार में जारी करने से पहले, कंडोम ब्रांड द्वारा अपने उत्पादों की गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए काम पर रखा जाता है. और ऐसा ही रोल रकुलप्रीत का होने वाला था.जिसे लेकर अभिनेत्री उत्साहित भी थी. खैर देखना होगा कि फिल्म के बंद होने की खबर मात्रा अफवाह है या वाकई मेकर्स ने इस फिल्म को बंद कर रकुलप्रित का अरमानों पर फेर दिया है पानी.
इससे पहले रॉनी स्क्रूवाला विक्की कौशल की फिल्म अश्वत्थामा को भी बंद करने का फैसला ले चुके हैं. इसके बढ़ते बजट की वजह से प्रोड्यूसर को ये फैसला लेना पड़ा था. इस फिल्म विक्की के साथ सारा अली खान नजर आने वाली थीं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers