प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के परवार को धमकी मिलने में कोई नई बात नहीं थी. पहले भी धमकियां मिली थीं. लेकिन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मिलने की जानकारी जब उनकी पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) को मिली तो वे एकदम सकते में आई गईं. उन्होंने फौरन अपना गुजरात का निर्धारित दौरा कैंसिल कर दिया था. यह जानकारी मुकेश अंबानी परिवार के मुंबई स्थित एंटीलिया (Antilia) आवास में लगी सिक्योरिटी के चीफ ने एनआईए (NIA) को दी है.
मुकेश अंबानी के आवास के सुरक्षा प्रमुख ने बताया कि विस्फोटकों वाली गाड़ी और धमकी भरा पत्र एंटीलिया के बाहर मिलने की खबर मिलते ही नीता अंबानी ने तुरंत यह बात अपने पति मुकेश अंबानी को बताई. उस दिन उन्हें गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम में जाना था. इसके बाद उनके उस कार्यक्रम को पहले रि-शेड्यूल किया गया. लेकिन बाद में उस क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (DCP) की सलाह पर नीता अंबानी ने वो दौरा रद्द कर दिया था.
सुरक्षा प्रमुख का यह बयान 25 फरवरी को अंबानी के घर के पास जिलेटिन की छड़ों के साथ SUV वाहन मिलने के बाद एनआईए ने दर्ज किया था. अंबानी के आवास के सिक्योरिटी चीफ का यह बयान कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के सिलसिले में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और 9 अन्य के ख़िलाफ़ एनआईए द्वारा दायर की गई चार्ज शीट में दर्ज है. एनआईए ने यह चार्ज शीट 3 सितंबर को विशेष न्यायालय में दाखिल की है.
अंबानी के आवास के सिक्योरिटी चीफ ने एनआईए को बताया कि पहले भी कई जगहों से धमकियां मिल रही थीं. लेकिन वे सारी धमकियां अक्टूबर 2020 में शुरू हुए किसानों के विरोध के संबंध में थीं. लेकिन 24-25 फरवरी की रात माइकल रोड पर अंबानी के आवास के ठीक बाहर एक स्कॉर्पियो कार लावारिस हालत में मिली. उस कार में कुछ जिलेटिन की छड़ें और एक धमकी भरा पत्र पाया गया था. इस पत्र की जानकारी मिलते ही नीता अंबानी ने तुंरत मुकेश अंबानी को इसकी सूचना दी और अपना गुजरात जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. साथ ही, सुरक्षा प्रमुख ने यह भी बताया है कि विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को किसी खास व्यक्ति पर शक नहीं है.
इस बीच एनआईए ने अपनी चार्ज शीट में उस कार के मालिक मनसुख हिरेन की हत्या का भी खुलासा कर दिया है. एनआईए ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मुख्य आरोपी बनाया है. सचिन वाजे ने ही पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा को सुपारी देकर हिरेन की हत्या करवाई. सचिन वाजे को डर था कि हिरेन मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की उसकी साजिश का भंडोफोड़ कर देगा. हिरेन ने दावा किया था कि उसकी कार की चोरी हो गई है. इसके बाद उनका शव 5 मार्च को ठाणे के पास मुंब्रा की खाड़ी में पाया गया था.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers