कास्ट – कंगना रनौत, अरविंद स्वामी, शर्मा कासिम, मधु बाला, विद्या प्रदीप, भाग्यश्री, जीशू सेनगुप्ता, पूर्णा, राज अर्जुन, थंबी रमैया निर्देशक – ए.एल. विजय कहां देख सकते हैं – सिनेमाघर रेटिंग – 3.5
तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (J. Jayalalithaa) की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. फिल्मों में संघर्ष कर एक सुपरस्टार बनने से लेकर तमिलनाडु की राजनीति में अपना परचम लहराने तक, जयललिता की जिंदगी ने कई ऐसे मोड़ लिए, जहां पर वह खुद अकेले ही समाज और लोगों का सामना कर रही थीं. इस दमदार लेडी की कहानी बड़े पर्दे पर दिखाने का जिम्मा उठाया बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने.
कंगना रनौत की ‘थलाइवी’ (Thalaivii) कल यानी 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले रखी गई मीडिया स्क्रीनिंग में हमने कंगना रनौत को जयललिता के दमदार किरदार में देख लिया है. कंगना रनौत फिल्म में जयललिता का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में जयललिता के फिल्मी सफर से लेकर दिग्गज अभिनेता और राजनेता एमजी रामचंद्रन (MG Ramachandran) के साथ उनके रिश्ते और फिर तमिलनाडु की गद्दी पर बैठने तक के सारे पहलुओ को छुआ गया है. एमजी की भूमिका फिल्म में दिग्गज एक्टर अरविंद स्वामी ने निभाई है.
फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की (Kangana Ranaut) से शुरू होती है, जो एक नॉन-सीरियस एक्ट्रेस है. वो एक्ट्रेस है जे. जयललिता. जयललिता के एक नॉन-सीरियस एक्ट्रेस से लेकर देश की एक शक्तिशाली महिला बनने की कहानी को दर्शाया गया है. एक ऐसी शक्तिशाली महिला जिसे लोगों का खूब प्यार मिला. लोगों ने इन्हें प्यार से अम्मा कहकर बुलाया. फिल्म में जयललिता के संघर्ष से लेकर तमिलनाडु के लोगों के लिए अम्मा बनने तक के ट्रासफॉर्मेश को दिखाया गया है. इसमें सबसे ज्यादा साथ मिला जयललिया को अपने रील लाइफ हीरो एमजी रामचंद्रन (Arvind Swamy) का. फिल्म में जयललिता और एमजी रामचंद्रन की केमिस्ट्री को बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है.
फिल्म का पहला भाग जयललिता के संघर्ष और फिर उनके सुपरस्टार बनने तक का सफर दर्शाता है. फिल्म में उनके और एमजी रामचंद्रन की प्रेमी कहानी पर काफी फोकस किया गया है. आपको बता दें कि जयललिता जब इंडस्ट्री में आई थी, तब एमजी रामचंद्रन पहले से सुपरस्टार थे. पहले भाग में जयललिता का चुलबुलापन और उनके फैसलों से पड़ा उनके परिवार और करियर पर असर दिखाया गया है.
फिल्म का दूसरा भाग जयललिता के राजनीतिक करियर के उत्थान पर है. उनकी एक महिला के रूप में सेल्फ रिस्पेक्ट और उनकी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से लड़ाई फिल्म को दिलचस्प बनाती है. उनके साथ विधानसभा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का भी फिल्म में जिक्र किया गया है. जयललिता की राजनीति में विवादित एंट्री और फिर तमिलनाडु की राजनीति और एआईएडीएमके में एक शक्तिशाली ताकत के रूप में उभरना काफी संघर्षपूर्ण रहा, जिसे बहुत ही शानदार तरीके से फिल्म में दर्शाया गया है.
जयललिता की बायोग्राफी में वैसे तो उनके बारे में सब दिया गया है, लेकिन किसी शक्तिशाली इंसान के बारे में जानने का मजा बड़े पर्दे पर और भी मजेदार होता है. फिल्म में कंगना रनौत ने जितना शानदार तरीके से अभिनय किया है, वो बहुत ही कमाल का है. ऐसा लगता है कि यह फिल्म कंगना रनौत के करियर की अभी तक की सबसे शानदार फिल्म है और उन्होंने इस फिल्म को अपना बेस्ट दिया है. अन्य कलाकारों की एक्टिंग भी दिल को छूती है. वहीं फिल्म में कई ऐसे डायलॉग भी हैं, जो आपका खूब एंटरटेनमेंट करेंगे.
फिल्म का स्ट्रॉन्ग पॉइंट है प्रेम कहानी. फिल्म में एक सीन है. एमजीआर और जयललिता को एक दूसरे से फोन पर बात करते हुए दिखाया गया, दोनों के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकलता है, लेकिन उनका दिल जोर-जोर से एक दूसरे से प्यार भरी बातें कर रहा होता है, जो एक टूटे दिल कहानी बयां करता है.
इतना ही नहीं फिल्म के डायलॉग भी काफी शानदार हैं. एक डायलॉग है- महाभारत का दूसरा नाम जया है… यह डायलॉग जयललिता की जिदंगी को बहुत ही परफेक्ट तरीके से सूट करता है. एक जगह पर जहां लोग यह कहते हैं कि हर कोई एमजीआर का नाम लेते हैं, उन्हें कोई नहीं जानता, तब जयललिता कहती हैं- कृष्णा को सब पसंद करते थे, फिर भी राधा की सबमें गिनती नहीं होती. इस तरह के कई डायलॉग दर्शकों को प्रभावित कर सकते हैं. अगर आप ये फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करने की तैयारी में हैं, तो आपको जरूर जाना चाहिए… आपको इस फिल्म को देखना का अफसोस नहीं होगा.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers