बॉलीवुड सेलेब्स और पैपराजी का रिश्ता पतंग और डोर जैसा है. जहां सेलेब्स वहा पैपराज़ी होंगे ही पर कभी-कभी सेलेब्स के लिए शायद फ्रेम में आना मुश्किल या असहज हो जाता है. तो कई बार उन्हें पैपराजी की आंखों में धूल झोंकनी पड़ती है और ऐसा ही एक वाकया साझा किया है धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर ने.
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर बहुत जल्द ‘स्टार वर्सेस फ़ूड’ के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में दिखाई देने वाली हैं. इस दौरान जाह्नवी ने अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ मजेदार किस्से शेयर किए है. जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह जाएंगे. यह शो 9 सितंबर को डिस्कवरी प्लस पर रिलीज होगा. एक्ट्रेस ने बताया कि वह पैपराजी से बचने के लिए अपनी गाड़ी के डिग्गी में छुप जाती थीं.
शो में जान्ह्वी की पैपराजी से छिपने की स्टोरी शेयर करते हुए उनकी करीबी दोस्त नम्रता पुरोहित ने कहा, एक दिन किसी कारण से वह (जाह्नवी) नहीं चाहती थी कि जिम में कोई उसकी फोटो क्लिक करे. इसलिए उसने मुझसे कहा नमो, तुम्हें मेरी मदद करनी होगी मैं चाहती हूं कि वे मुझे देख नहीं सकें मेरी कोई फोटो क्लिक न कर सकें.
जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर
तब हमने उसे कार में बाहर भेज दिया. जब उसकी कार दूसरी तरफ चली गई तो पैप्स ने उसका पीछा किया.फिर वह मेरी कार में आ गई और हम बाहर निकल गए और फिर पैपराजी हमारे पीछे-पीछे चलने लगे. मुझे लगा जैसे मैं फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म में हूं.
जाह्नवी ने नम्रता पुरोहित की बात में सहमति जताते हुए कहा कि कई बार उन्हें पसंद आनी आता कि वो मीडिया को पोज दे फोटो क्लिक कराएं. ऐसा ही कुछ उस दिन था उन्होंने बताया कि उस दिन मुझे जिम नहीं बल्कि घर जाना था. पैप्स सचमुच बाइक पर हमारा पीछा कर रहे थे और हम कार में घूम रही थे.
जाह्नवी कपूर अपनी ट्रेनर नम्रता पुरोहित के साथ
मैंने न जानें कितनी बार खुद को अपनी कार की डिग्गी में छिपाया है मेरी कार में हमेशा एक कंबल होता है, जिससे मैं खुद को ढक लेती हूं. इस कंबल मैं तब इस्तेमाल करती हूं जब मुझे वहां जाना पड़ता है जहां मुझे नहीं होना चाहिए और जिसके साथ नहीं होना चाहिए तब. अगर जान्ह्वी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers