झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में बताया कि कोरोना काल के दौरान किसी शख्स की मौत प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई है. एक सवाल के लिखित जवाब में सीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में अब तक 5132 संक्रमितों की मौत हुई है. चूंकि चंदनकियारी के BJP विधायक अमर कुमार बाउरी द्वारा सदन में पूछे गए अल्पसूचित प्रश्न पर सरकार ने कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत पर जवाब दिया.
दरअसल, सदन में पूछे गए जवाब में सोरेन सरकार ने बताया कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अब तक 5132 लोगों की मौत हुई है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई है. सोरेन सरकार ने कहा कि प्रदेश के 72 हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित हो रहे हैं. इसके तहत PM केयर फंड के तहत कई जिलों में 38 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है. वहीं, 34 हॉस्पिटल में प्रदेश सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगा चुकी है. इसके अलावा 16 प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. हालांकि इस तरह से तो प्रदेश सरकार सरकारी और गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 88 ऑक्सीजन प्लांट होंगे.
वहीं, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने दिशा-निर्देश जारी किया होता तो कोरोना संक्रमण हुई से मौत का सही आंकड़ा पता चल पाता. वहीं, बीते कई दिनों पहले अपने दिये बयान के बारे में पूछने पर उन्होंने साफ किया कि आज भी वो इंकार नहीं कर रहे हैं कि देश में ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की जान गई है.
बता दें कि झारखंड से पहले भी कई प्रदेश ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत की बात से इनकार कर चुके हैं. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दूसरी लहर में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. वहीं कई प्रदेशों में आपात स्थिति जैसे हालात पैदा हो गए थे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers