बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) इन दिनों फैंस के बीच धमाल कर रहा है. शो में सभी कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देते दिखाई दे रहे हैं. शो में रविवार के वार में इस बार डबल एलिमिनेशन हुआ है. बीते हफ्ते शो से एक कनेक्शन बाहर हुआ है. ये कनेक्शन अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और मिलिंद गाबा (Milind Gaba) का था. अक्षरा के शो से बाहर होने से हर कोई हैरान रह गया है.
अक्षरा सिंह शुरू से शो की सबसे दमदार प्रतियोगी मानी गई थीं. फैंस को पूरा उम्मीद थीं कि वह शो में अंत तक जाने वाली हैं. लेकिन अब घर से बाहर आने के बाद अक्षरा सिंह ने फैंस के सामने अपना रिएक्शन पेश किया है. एक्ट्रेस ने अपनी एक खास फोटो फैंस के लिए शेयर की है.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन फैंस के लिए अपनी खास फोटोज शेयर करती रहती हैं. आपको बता दें कि अब घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने स्माइल करते हुए की अपनी एक खास फोटो फैंस के लिए शेयर की है.
अक्षरा ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह यलो कलर की ड्रेस पहने दिखाई दे रही हैं. इस ड्रेस में अक्षरा सिंह कहर ढाती दिख रही हैं.अक्षरा फोटो में हंसती दिख रही हैं. वह इस दौरान काफी खुश सी दिख रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने इस फोटो के साथ जो कैप्शन लिखा है उसने सबको अपनी तरफ खींचा है.
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि ये है मेरा रिएक्शन, बाहर आकर आपके रिस्पांस देख कर…मैं बहुत खुश हूं…सबको दिल से थैंक्यू..लव यू. एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से छाया हुआ है. एक्ट्रेस के इस अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से अक्षरा की फोटो वायरल हो रही है.
आपको बता दें अक्षरा ने शो में प्रतीक के साथ कनेक्शन के साथ एंट्री मारी थी. लेकिन बाद में प्रतीक ने अक्षरा का साथ छोड़कर नेहा भसीन को अपना कनेक्शन चुना था. अक्षरा प्रतीक के इस रवैये से काफी दुखी हो गई थीं.इसके बाद ही काफी बार अक्षरा और प्रतीक के बीच मनमुटाव भी देखने को मिला था. अब अक्षरा शो से बाहर हो गई हैं तो फैंस को गुस्सा शो के मेकर्स पर जमकर फूट रहा है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers