इंग्लैंड (England Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन (Steve Harmison) ने ओवल टेस्ट में भारत की जीत की सराहना की है. उन्होंने इस टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय टीम के खेल की तुलना स्टीव वॉ व रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम से की. ओवल में चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 157 रन से हराया और सीरीज में 2-1 से बढ़त ली. मैच के बाद स्टीव हार्मिसन ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने उस तरह से दबाव बढ़ाया जिस तरह से वे आईपीएल में फील्डिंग करते हैं. उन्होंने ESPNCricinfo से बातचीत में कहा, ‘पांचवें दिन दबाव के हालात में भी भारत आगे बढ़ता रहा और विरोधी से लगातार सवाल पूछे. कभी-कभी पांचवें दिन आप थक जाते हैं और भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल जैसे खेल के जरिए जिस तरह का दबाव बनाया उससे अचानक से आप एक टीम को तोड़ देते हैं.’
हार्मिसन ने आगे कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की महान टीम के सामने मैं और वीवीएस खेले हैं. वे पांचवें दिन आपको तोड़ देते थे. तब उनकी काबिलियत सामने आती थी और वे जीत जाते थे. मुझे लगता है कि यह भारतीय टीम वैसी ही बन रही है. वे टीमों को तोड़ देते हैं, उन्हें समर्पण करने को मजबूर कर देते हैं. क्योंकि वे दबाव में बॉलिंग और बैटिंग करने के आदी हैं. फिर उनकी काबिलियत सामने आती है.’ इंग्लैंड के लिए 63 टेस्ट खेलने वाले गेंदबाज ने कहा कि इंग्लैंड की टीम में कई सारे खिलाड़ी तो अपनी जगह पक्की करने के लिए ही लड़ रहे हैं. इससे टीम का भला नहीं हो पा रहा है. खिलाड़ियों की जगह पक्की नहीं होने से जब वे दबाव का सामना करते हैं तो बिखर जाते हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers