बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के बेहला थाना इलाके में सोमवार शाम को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी है. कातिलों ने ऑनलाइन क्लास (Online Class) कर रहे एक 14 साल के बच्चे और उसकी 35 वर्षीय मां को मौत के घाट उतार दिया गया है. पुलिस ने दिवंगत सुष्मिता मंडल के पति तपन मंडल को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है और कुल 6 लोगों से पूछताछ कर रही है. पता चला है कि बच्चे को उस समय मौत के घाट उतारा गया जब वह ऑनलाइन क्लास कर रहा था. स्कूल ड्रेस में ही उसका शव बरामद किया गया है.
परिजन आरोप लग रहे हैं कि बच्चे के पिता के विवाहेतर संबंध थे इसकी वजह से पत्नी से अनबन चल रही थी. लाल बाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया है कि बेहाला के सेन पल्ली में एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर एक मां और बेटे के क्षत-विक्षत शव मिले थे.महिला के पति तपन मंडल पेशे से बैंक कर्मचारी हैं. जब वे घर लौटे तो उन्हें 14 साल का उनका बेटा समरजीत मंडल और 35 साल की पत्नी सुष्मिता मंडल खून से लथपथ मिलीं. वह पेशे से एक स्कूल टीचर थीं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers