केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने और ग्लोबल हब बनाने के लिए कंपनियों नई स्कीम की शुरुआत की है. इसी का नाम प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (PLI) है. अब खबरें आ रही है कि ऑटो और ऑटो कंपोंनेट के लिए पीएलआई स्कीम में जल्द बदलाव हो सकते है. 2 सितंबर को हुई EFC (Expenditure Finance Committee) ने इसे मंजूरी दे दी है.
ऑटो सेक्टर के लिए PLI में बदलाव को मंजूरी. 2 सितंबर को EPC की बैठक में मिली मंज़ूरी. निवेशकों के लिए PLI शर्तों को आसान बनाया गया है. प्रस्ताव को जल्द कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है.एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इकोनॉमी का पहिया तेज घुमाने सरकार मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है. इसी की तहत पीएलआई स्कीम को बढ़ावा दिया जा रहा है.मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार की संभावना ज्यादा है इसलिए पीएलआई स्कीम पर सरकार का पूरा जोर है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers