भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पीएसयू (PSU) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) का शेयर सोमवार को ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान आईआरसीटीसी (IRCTC) का शेयर 3,000 रुपए के स्तर को पार कर गया. यह लगातार दूसरा ट्रेडिंग सेशन है, जब IRCTC के शेयर में तेजी आई है. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आईआरसीटीसी के शेयरों तेजी बरकरार रहेगी क्योंकि इसने 3,000 रुपए का लेवल पार किया है.
सोमवार को बीएसई पर IRCTC के शेयर में करीब 6 फीसदी का उछाल आया. शुक्रवार को IRCTC का शेयर 2869.40 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. सोमवार को बढ़त के साथ 2874.90 रुपए के भाव पर खुला. कारोबार के दौरान इसमें तेजी आई और यह 5.99 फीसदी बढ़कर 3,041.20 रुपए के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया.
वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में आईआरसीटीसी (IRCTC) के मुनाफा में उछाल आया है. पहली तिमाही में IRCTC को 82 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में IRCTC को 24 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.
कंपनी के ऑपरेशंस रेवेन्यू में 85 फीसदी की उछाल रही और इसका रेवेन्यू जून 2020 तिमाही में 131 करोड़ रुपये के मुकाबले अप्रैल-जून 2021 में 243 करोड़ रुपये हो गया.
IRCTC ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का फैसला किया है. कंपनी के मुताबिक, एक शेयर को पांच इक्विटी शेयरों में स्प्लिट किया जाएगा. इसके बाद आईआरसीटीसी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 2 रुपये प्रति शेयर रह जाएगी. हालांकि अभी इस प्रस्ताव को रेल मंत्रालय व अन्य शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है.
स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग के बाद से ही इसके भाव 320 रुपए के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 850 फीसदी तक उछल चुके हैं. वहीं साल 2021 में शेयर 100 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस साल आईआरसीटीसी का शेयर 112 फीसदी तक बढ़ा है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers