न्यूजीलैंड (New Zealand) में शनिवार को छह महीने में पहली बार कोविड से जुड़े मामले (Covid Death in New Zealand) में एक मरीज की मौत हुई. 90 साल की एक महिला की ऑकलैंड (Auckland) के एक अस्पताल में मौत हो गई. वह न्यूजीलैंड में कोविड-19 (New Zealand Covid Death) के साथ मरने वाली 27वीं व्यक्ति हैं. वहीं, इस साल 16 फरवरी के बाद पहली बार किसी व्यक्ति की कोरोनावायरस (Coronavirus) से मौत हुई है. बता दें कि हाल ही में न्यूजीलैंड ने कोरोना का सिर्फ एक मामले के सामने के बाद पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया.
अधिकारियों ने कहा कि महिला न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में एक ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आई थी, जो पहले वायरस से संक्रमित हो चुका था. अगस्त के मध्य में छह महीने में पहली बार स्थानीय रूप से सामने आए मामले का पता चलने के बाद से न्यूजीलैंड कोरोनोवायरस प्रकोप से जूझ रहा है. यही वजह है कि सरकार ने लॉकडाउन लागू किया और अब देश की 50 लाख की आबादी घरों में कैद है. अधिकारियों को ऑकलैंड में कोरोना के 20 नए मामले भी मिले हैं. यही वजह है कि ऑकलैंड में सख्त प्रतिबंध लागू हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में थोड़ी ढील दी गई है.
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की सरकार ने 18 अगस्त को बड़ा निर्णय लेते हुए कम से कम तीन दिनों के लिए पूरे देश में सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया था. दरअसल, देश में छह महीने बाद लोगों के बीच पहली बार कोरोना का पहला मामला सामने आया था. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने महामारी को खत्म करने के लिए लोगों से मदद की अपील की थी. अर्डर्न ने कहा था कि हमें देखा है कि बाकी जगहों पर क्या हुआ है, अगर कोरोना से नहीं निपटा जाता है तो. हमारे पास सिर्फ एक चांस है. प्रधानमंत्री ने कहा था कि संक्रमित व्यक्ति ऑकलैंड का रहने वाला है और उसने कोरोमंडेल का दौरा किया था.
वहीं, न्यूजीलैंड अब 12 से 15 साल के उम्र के किशोरों को अब कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन (Corona Vaccination) लगाने की अनुमति दी जाएगी. इससे पहले, केवल 16 साल और उससे अधिक आयु के लोग ही वैक्सीनेशन करवा सकते थे. न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने वैक्सीनेशन अभियान में केवल फाइजर वैक्सीन का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि भले ही न्यूजीलैंड डेल्टा प्लस के चेन को तोड़ने के लिए सचेत हो गया हो, लेकिन देश वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार खतरा साबित हो सकती है. वहीं, न्यूजीलैंड ऐसा देश है जहां सबसे पहले लॉकडाउन खोला गया था.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers