देहरादून के लाल तप्पड़ इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़िया मौके पर पहुंच गई है. अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग को बुझाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं. देहरादून के मुख्य अग्निशमन अधिकारी, राजेंद्र सिंह खाती ने बताया कि अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
वहीं मुंबई की एक इमारत में भीषण आग लगने की सूचना मिली है. सात मंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में आग लगी. यह इमारत मुंबई के बोरिवली इलाके में स्थित है. इस इमारत को गांजावाला इमारत के नाम से जाना जाता है. आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. 4 से 6 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए पहुंच गई. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. लेकिन घरेलु गैस सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है.
आग बुझाने में एक दमकलकर्मी के जख्मी होने सूचना मिली है. घायल दमकलकर्मी को पास के अस्पताल में भेजा जा चुका है. आग इतनी भीषण थी कि इमारत के काफी ऊपर तक धुआं उठते हुए दिखाई दिया. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाया जा चुका है. इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
महाराष्ट्र में पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में एक कपड़ा फैक्टरी में शनिवार तड़के विस्फोट होने और आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए. इनमें से कुछ की हालत गंभीर है. पालघर जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि यह घटना सुबह करीब छह बजे हुई. धमाका इतना तेज था, कि चार से पांच किलोमीटर दूर भी इसकी आवाज सुनाई दी. विस्फोट के बाद तारापुर एमआईडीसी, बोईसर में स्थित फैक्टरी में भयानक आग लग गई.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers