पाकिस्तान (Pakistan) की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क हो चुका है और इमरान खान (Imran Khan) की सरकार पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि अब इमरान ने जनता से एक गुजारिश की है. राजधानी इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए इमरान ने पाकिस्तानियों से अपील की कि वे टैक्स भरें, अगर वे देश को समृद्ध और खुशहाल देखना चाहते हैं. इमरान ने कहा, आपको टैक्स का भुगतान करना होगा, ताकि हम बुनियादी ढांचे में सुधार कर सकें. इसके जरिए शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छी सड़कें, बिजली जैसी आपकी बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जा सके.
इमरान खान ने इस बात को लेकर दुख जताया कि लोग टैक्स नहीं भरते हैं और फिर सुविधाओं की मांग करते हैं. उन्होंने कहा, ऐसे लोग एक भी अच्छा काम नहीं करते हैं, मगर फिर भी जन्नत जाने की चाह रखते हैं. उन्होंने जोर दिया कि जनता को टैक्स भरना चाहिए, ताकि देश की संपत्ति में इजाफा हो सके. निर्माण क्षेत्र के संचालन के तरीके में सुधार के लिए सरकार के प्रयासों के बारे में बोलते हुए, इमरान खान ने कहा कि अतीत में, गिरवी रखकर वित्तपोषण की कोई अवधारणा नहीं थी. इसलिए सरकारी कर्मचारी द्वारा अपना घर बनाने में सक्षम होने का कोई सवाल ही नहीं था.
पिछले महीने इमरान खान की सरकार को सत्ता में आए तीन साल पूरे हुए. इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी वाली सरकार के तीन साल पूरा होने पर उन्होंने इस्लामाबाद के जिन्ना कन्वेंशन सेंटर में अपनी पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा रिपोर्ट को पेश किया. इमरान खान ने कहा, ‘पिछले तीन साल बहुत कठिन थे. जब हम सत्ता में आए तो अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी और हमें 20 अरब डॉलर का एक बड़ा चालू खाता घाटा विरासत में मिला था.’ उन्होंने कहा, ‘अगर सऊदी अरब, चीन और UAE ने उस समय हमारी मदद नहीं की होती, तो रुपये में और गिरावट आती और हमें बड़ा नुकसान होता.’
इमरान ने कहा था, ‘जब हमने सत्ता संभाली थी तब हमारा विदेशी मुद्रा भंडार 16.4 अरब अमेरिकी डॉलर था और आज ये 27 अरब अमेरिकी डॉलर है. तीन साल पहले हमारा टैक्स कलेक्शन 3,800 अरब रुपये था और अब ये 4,700 अरब रुपये तक पहुंच गया है.’ हालांकि, इमरान के दावों से उलट पाकिस्तान की स्थिति बेहद खराब है. यही वजह है कि विपक्ष लगातार उन पर हमला बोलता रहा है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने रविवार को कहा, हम हजारों लोगों के साथ इस्लामाबाद जाएंगे और महंगाई और इस नकली एवं भ्रष्ट सरकार को राजनीतिक रूप से दफन कर देंगे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers