मध्य प्रदेश में रातों-रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने 20 IAS अफसरों का किया ट्रांसफर
मध्य प्रदेश में 20 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर.
मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात 20 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर का फैसला लिया है. इससे जुड़ा आदेश भी सरकार ने जारी कर दिया है. इस ट्रांसफर लिस्ट में 20 अफसरों का नाम शामिल है. वल्लभ भवन के सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया.
किन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
1996 बैच के IAS अधिकारी अमित राठौर को वित्त विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा कर विज्ञान एंव प्रोद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है.
1997 बैच के अधिकारी गुलशन बामरा को ट्रांसफर कर प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग बनाया गया है.
1998 बैच के आधिकारी आकाश त्रिपाठी को आयुक्त स्वास्थ्य सेवा, खाद्य एवं औषधि, खाद्य सुरक्षा बनाया गया है.
1999 बैच के IAS अधिकारी डा. ई रमेश कुमार अभी तक प्रतीक्षारत थे उन्हें आयुक्त सामाजिक न्याय और निशक्तजन कल्याण बनाया गया है.
2000 बैच के IAS विवेक कुमार पोरवाल को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के सचिव पद से हटाकर मध्य प्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
2001 बैच के आईएएस अधिकारी पी नरहरि को सूक्ष्म एवं लघु उद्योग का सचिव बनाया गया है.
2002 बैच के अधिकारी एम सेलवेन्द्रन को सचिव मुख्यमंत्री और सचिव विमानन विभाग एवं पंजीयन महानिरीक्षक बनाया गया है.
2004 बैच के अधिकारी लोकेश कुमार जाटव को आयुक्त कोष एवं लेखा विभाग से हटा दिया गया है. वह अब वित्त विभाग तथा प्रबंध संचालक दि प्रोविडेन्ट इन्वेस्टमेंट कंपनी के सचिव रहेंगे.
2007 बैच की आईएएस स्वाति मीणा नायक को प्रबंध संचालक महिला वित्त एवं विकास निगम बनाया गया है.
2007 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. रामराव भोंसले जो अभी तक खनिज साधन विभाग के अपर सचिव थे उन्हें संचालक महिला एवं बाल विकास बनाया गया है.
2008 बैच की आईएएस अधिकारी छवि भारद्वाज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक थीं. उन्हें अब मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
2008 बैच के आईएएस विकास नरवाल को अपर सचिव जल संसाधन विभाग के पद से हटाकर प्रबंध संचालक कृषि विपणन बोर्ड सह आयुक्त मंडी बनाया गया है.
2008 बैच की आईएएस अधिकारी शिल्पा गुप्ता को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव पद से हटा कर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग भेजा गया है. इसके साथ ही उन्हें अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल बनाया गया है.
2009 की आईएएस अधिकारी प्रियंका दास को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का मिशन संचालक बनाया गया है.
तरुण कुमार पिथोड़े को मध्य प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम भोपाल का प्रबंध संचालक बनाया गया है.
मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव 2009 बैच के आईएएस राकेश कुमार श्रीवास्तव को उप सचिव खनिज साधन विभाग बनाया गया है.
नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक अभिजीत अग्रवाल को कोष एवं लेखा विभाग का सह आयुक्त बनाया गया है.
2010 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक सक्सेना को ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक पद से हटा कर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बनाया गया है.
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल के संचालक गिरिश शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग का उप सचिव बनाया गया है.
2012 बैच के आईएएस राजेश कुमार ओगरे को राजस्व विभाग के उप सचिव पद से हटाकर राज्य सूचना आयोग का सचिव बनाया गया है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers