पंजाब के सीएम कैप्टन सीएम अमरिंदर और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Siddhu) के बीच इन दिनों विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों के बीच के विवाद सुलझाने चंडीगढ़ पहुंचे प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) खुद विवादों में घिर गए हैं. दरअसल उन्होंने सिद्धू और उनकी टीम के 4 वर्किंग प्रेसिडेंट्स की तुलना सिख धर्म के महान पंच प्यारों से कर दी. जिसके बाद इस मामेल पर विवाद खड़ा हो गया है.
आज चंडीगढ़ पहुंचे हरीश रावत ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू और उनके चार वर्किंग प्रेसिडेंट्स (Harish Rawat Meet Working Presidents) से मुलाकात की थी. इस दौरान सभी की तुलना उन्होंने सिख धर्म के महान पंच प्यारों (Panch Pyare) से कर दी. जिसके बाद अब वह विवादों में घिर गए हैं. बता दें कि सिख धर्म के मुताबिक श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म की शुरुआत के समय पर पांच ऐसे लोगों को चुना था जो गुरु और धर्म के लिए कुछ भी कर सकें. जो धर्म के लिए अपनी जान न्योछावर करने से भी पीछे न हटें.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers