द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) एक बार फिर से अपने मजेदार अंदाज में लोगों को गुदगुदा रहा है. आज यानी रविवार को ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha). इन दोनों दिग्गजों ने आज ‘द कपिल शर्मा शो’ के मंच पर अपनी जवानी और फिल्मों से जुड़े कई किस्से साझा किए. इस दौरान धर्मेंद्र उस समय थोड़े भावुक भी हो गए, जब उन्होंने स्क्रीन पर अपनी और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की एक तस्वीर देखी. यह तस्वीर इन दोनों के जवानी के दिनों की थी. दोनों बहुत ही खुश होकर एक दूसरे के साथ फोटो खिंचवाते हुए दिखाए दे रहे थे.
इस तस्वीर को देखने के बाद धर्मेंद्र भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में केवल दिलीप कुमार के कारण ही आए थे. अभिनेता बनने का सपना धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की फिल्म देखने के बाद ही देखा था. यह किस्सा साझा करते हुए धर्मेंद्र ने कहा- इनको देखकर मैं एक्टर बनना चाह रहा था. शहीद पहली फिल्म देखी थी मैंने. उस समय मैं 9वीं क्लास में था. बाबूजी देखने नहीं देते थे. पिक्चर के नाम पर तो जूते पड़ते थे.
धर्मेंद्र ने आगे कहा- पार्टीशन के तुरंत बाद यह फिल्म देखी थी. मैंने सोचा यार इतना प्यार इंसान और मुझे इनपर इतना प्यार आ रहा था. मैं सोच रहा था कि इतना प्यार लोग भी मुझे करें. मैं भी जाता हूं. इनको देखकर मैंने कुछ लाइनें लिखी थीं- नौकरी करता है, साइकिल पर आता जाता है. फिल्मी पोस्टर्स में अपनी झलक देखता है. रातों को जागता है. अनहोने ख्वाब देखता है. सुबह उठकर आईने से पूछता है- मैं दिलीप कुमार बन सकता हूं क्या?
आपको बता दें कि इस साल 7 जुलाई को दिलीप कुमार दुनिया को अलविदा कह गए. दिलीप कुमार के निधन से धर्मेंद्र को काफी दुख पहुंचा था. दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा में धर्मेंद्र भी शामिल हुए थे. दिलीप कुमार के शव के पास बैठे हुए धर्मेंद्र ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी.
इस तस्वीर के साथ धर्मेंद्र ने बहुत ही इमोशनल पोस्ट लिखा था. धर्मेंद्र ने लिखा था- सायरा ने जब कहा. धर्म, देखो साहब ने पलकें झपकी हैं. दोस्तों, जान निकल गई मेरी. मालिक मेरे प्यारे भाई को जन्नत नसीब करे.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers