दिल्ली में रविवार को लगातार चौथे दिन कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 31 नए मामले सामने आए. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन में ये जानकारी दी गई. राष्ट्रीय राजधानी में दूसरी कोविड लहर आने के बाद से ये 19वीं बार है जब एक दिन में संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23अगस्त, 24 अगस्त, 26 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त को कोविड-19 से कोई मौत नहीं हुई. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 32 मरीजों को छुट्टी दे दी गई.
दो मार्च को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के कारण शून्य मौत की सूचना थी. उस दिन एक दिन के आए मामलों की संख्या 217 थी और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी. अप्रैल-मई में शहर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आई थी. दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई, जबकि 0.04 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 29 नए मामले सामने आए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को, 0.06 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 46 नए मामले सामने आए, जबकि कोविड-19 के कारण कोई मौत नहीं हुई. गुरुवार को, 0.06 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 45 ताजा मामले सामने आए. बुधवार को संक्रमण के 35 मामले सामने आए और एक मौत दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 0.05 प्रतिशत थी.
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर दिल्ली सरकार ने युद्ध स्तर पर शुरू की तैयारी
पिछले कई दिनों में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आगाह करते हुए कहा था कि तीसरी लहर की आशंका काफी अधिक है, हालांकि उनकी सरकार इससे निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है. दिल्ली ने महामारी की भयंकर दूसरी लहर का सामना किया, जिसमें शहर के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 19 अप्रैल के बाद से दैनिक मामलों की संख्या और एक दिन में होने वाली मौतों की संख्या दोनों में बढ़ोतरी होने लगी थी. 20 अप्रैल को 28,000 से अधिक मामले और 277 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 22 अप्रैल को 306 मौतें हुई थीं. इसके बाद तीन मई को शहर में रिकॉर्ड 448 मौतें दर्ज की गई थीं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले कहा था कि शहर के मेडिकल ढांचे में सुधार किया जा रहा है और कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड-19 मरीजों को समर्पित 37,000 अस्पताल के बेड्स स्थापित किए जा रहे हैं. रविवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले 52,636 आरटी-पीसीआर जांच और 18,998 रैपिड-एंटीजन जांच समेत कुल 71,634 जांच की गई. बुलेटिन में कहा गया है कि रविवार को कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 14,37,716 हो गई. दिल्ली में 14.12 लाख से अधिक मरीज वायरस से ठीक हो चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 25,080 है, जबकि मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत है. बुलेटिन के अनुसार रविवार को इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 392 रह गई है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers