टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics) में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा. भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने सिल्वर सिल्वर मेडल के साथ भारत का खाता खोला. वहीं इसके बाद निषद कुमार ने भी हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता. आज भारतीय खिलाड़ियों के लिए नजरें चार और गोल्ड मेडल पर होंगी. भारत के लिए पैरालिंपिक खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके देंवेद्र झाझड़िया भी सोमवार को मैदान पर उतरेंगे. उनके अलावा देश को अपनी टॉप शूटर अवनि लेखरा से भी काफी उम्मीदें होंगी. सोमवार को भारत के आठ खिलाड़ी दो खेलों के पांच अलग-अलग इवेंट में चुनौती पेश करेंगे.
भारत के निषाद कुमार ने रविवार को यहां टोक्यो पैरालिंपिक की पुरुषों की हाई जंप टी47 इवेंट में एशियन रिकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि डिस्कस थ्रो एथलीट विनोद कुमार का पुरुषों की एफ52 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल उनके विकार के क्लासीफिकेशन पर विरोध के बाद रोक दिया गया. भाविनाबेन पटेल को टोक्यो खेलों की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा लेकिन वह एतिहासिक सिल्वर मेडल के साथ पैरालिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनने में सफल रहीं
शूटिंग – R2 महिला 10 मीटर AR स्टैडिंग SH1 क्वालिफिकेशन – अवनि लेखरा – सुबह 05:00 बजे
एथलेटिक्स – पुरुष डिस्कस थ्रो – F56 – फाइनल – योगेश काठुनिया
शूटिंग – R1 पुरुष 10 मीटर AR स्टैडिंग SH1 क्वालिफिकेशन – दीपक कुमार और स्वरूप उनहालकर
एथलेटिक्स – पुरुष जैवलिन थ्रो – F46 – फाइनल – सुंदर सिंह सिंह गुर्जर और देवेंद्र झाझड़िया और अजीत सिंह
एथलेटिक्स – पुरुष जैवलिन – F64 -फाइनल – सुमित अंतिल और संदीप चौधरी
पैरालिंपिक्स खेलों का लाइव टेलीकास्ट यूरो स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है. वहीं भारत के इवेंट्स फैंस दूरदर्शन पर देख सकते हैं.
पैरालिंपिक्स खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग यूरो स्पोर्ट्स के ऐप पर हो रही है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers