छत्तीसगढ़ में जारी राजनीतिक संकट के बीच स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. सिंहदेव ने कहा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन से संबंधित निर्णय पार्टी आलाकमान के पास है. सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में कई विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली दौरे पर भी प्रतिक्रिया दी.
सिंहदेव ने शनिवार को नई दिल्ली से लौटने के बाद रायपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान नेतृत्व परिवर्तन पर बयान दिया. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनकी राय भी सुनी. पूरा मामला आलाकमान के पास है और अंतिम फैसला उन्हीं को करना है. यह स्वाभाविक है कि कुछ चीजें रहती हैं जिनमें कुछ समय लगता है. जो भी फैसला होगा वह हम सभी को स्वीकार्य होगा. ’’
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में कई विधायकों और मंत्रियों के दिल्ली दौरे के संबंध में पूछे जाने पर सिंहदेव ने कहा कि अगर वह (विधायक) अपनी मंशा से दिल्ली गए थे, इसमें कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘ हालांकि यह सच है कि पुनिया जी ने कहा था कि विधायकों को दिल्ली नहीं बुलाया गया है. इसके बावजूद अगर वे अपने आप वहां चले गए तब इसमें कुछ भी नहीं है. क्योंकि यह एक स्वतंत्र देश है.’’
बाद में पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान सिंहदेव ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन, यह होगा या नहीं, इससे संबंधित निर्णय पार्टी आलाकमान के पास है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि आलाकमान के साथ हुई बैठक में राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर चर्चा हुई थी या नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्रीय नेतृत्व ढाई साल में मुख्यमंत्री पद के बंटवारे के वादे का सम्मान करने जा रहा है तब उन्होंने कहा कि पार्टी ने कभी यह घोषित नहीं किया है कि यह वादा किया गया है.
छत्तीसगढ़ में दिसंबर, 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के बीच रिश्ते सहज नहीं रहे हैं. सिंहदेव के समर्थकों का कहना है कि ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री को लेकर सहमति बनी थी और ऐसे में अब सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. वहीं शुक्रवार को राहुल गांधी के साथ बघेल की नई दिल्ली में बैठक हुई. बैठक के बाद बघेल ने मीडिया से कहा कि उन्होंने गांधी को छत्तीसगढ़ आने न्योता दिया है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers