दुनियाभर में कई अजीबोगरीब लोग और उनके अनोखे किस्से सुनने को मिलते हैं. ऐसे ही कई लोग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और ऐसे कई अजीबोगरीब काम कर जाते हैं. जिसे करने के बारे में शायद हर इंसान सोच भी नहीं सकता. ऐसे ही वर्जीनिया की एक लड़की ने अपने एड़ीयों तक लंबे बालों की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. जहाब कमाल खान नाम की इस लड़की ने 17 सालों बाद बाल कटवा कर और उसे दान कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.
जहाब कमाल खान ने आखिरी बार 13 साल की उम्र में अपने बाल कटवाए थे. अब, वो 30 साल की हो चुकी हैं और बीते 17 सालों से उन्होंने अपने बाल नहीं कटवाए थे. जहाब अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए अपनी दादी का बनाया घरेलू तेल लगाती हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अजब-गजब कारनामे करने वाले लोगों के लिए नयी-नयी केटेगरी बना कर उन्हें पहचान देता है. ऐसे ही जहाब कमाल खान ने गिनीज रिकॉर्ड की एक नई केटेगरी में रिकॉर्ड बनाया. यह रिकॉर्ड किसी शख्स द्वारा सबसे ज्यादा बाल दान में दिए जाने के लिए बनाया गया है. उसने और उसके पिता ने बचपन से ही इस दिन का सपना देखा था.
ज़हाब जब 13 साल की थी, तब उसके पिता ने सुझाव दिया कि वह इसे कभी न काटें. उन्होंने कहा, लंबे बाल उन्हें सबसे अलग बनाएंगे और शायद उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी जगह मिल जाएगी. ज़हाब की दादी ने उसके बालों की देखभाल करने में मदद करती थीं, जिसके लिए उन्होंने एक खास तेल बनाया. जहाब ने बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे बच्चों को अपने बाल दान करने का फैसला किया है. बाल कटवाने के बाद जहाब ने कहा, मैं अपने छोटे बालों को देखने के लिए काफी नर्वस और उत्साहित हूं, लेकिन मैं अपने बालों को मिस करूंगी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers