भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले का आज चौथा दिन है. लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले (Headingley) मैदान में इस मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और सिर्फ 2 विकेट गंवाकर 215 रन बना लिए. भारतीय टीम अभी भी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है, जिसने पहले पारी में 432 रन बनाकर भारत पर 354 रनों की बढ़त हासिल की थी. भारत के लिए रोहित शर्मा ने एक अच्छा अर्धशतक जमाया, जबकि चेतेश्वर पुजारा (91) और कप्तान विराट कोहली (45) ने नाबाद 99 रनों की साझेदारी की और आज इस साझेदारी को आगे बढ़ाकर टीम को मजबूती देने की कोशिश करेंगे. पुजारा शतक के करीब हैं, जबकि कोहली अर्धशतक से 5 रन दूर हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers