राजस्थान यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऑनलाइन आप्लिकेशन की लास्ट डेट 23 अगस्त को खत्म हो गई है. अब अब सभी कॉलेज कट ऑफ लिस्ट जारी करेंगे. उम्मीदवारों को दाखिला पाने के लिए कट ऑफ का इंतजार है. जानकारी, के मुताबिक पहली कट ऑफ लिस्ट (Rajasthan University 1st cutoff List) 03 सितंबर को जारी की जाएगी.
राजस्थान के चारों संघटक कॉलेजों महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में ग्रेजुएशन के लिए पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी. आपको बता दें कि ग्रेजुएशन के लिए लगभग 48000 से अधिक फॉर्म आए हैं. बता दें कि अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (Rajasthan University UG Course) में कुल 7000 सीटें हैं.
12वीं के मार्क्स के आधार पर कटऑफ लिस्ट जारी होगी. इसी के आधार पर दाखिला लिया जाएगा. यूनिवर्सिटी में हुई सेंट्रल एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में फैसला लिया गया है कि जिन छात्रों के समान अंक होंगे, उनके केस में 10वीं के मार्क्स देखे जाएंगे. और अगर 10वीं में भी मार्क्स समान हुए तो उम्र देखी जाएगी. जो उम्र में ज्यादा बड़ा होगा, उसे मेरिट में ऊपर रखा जाएगा.
राजस्थान विश्वविद्यालय की केंद्रीय प्रवेश बोर्ड (Central admission board) ने नवीन प्रवेश में जो छात्र फीस जमा कराने के बाद भी वेब पोर्टल पर दस्तावेज या फाइल फॉर्म सबमिट नहीं कर पाए हैं. केवल उन्हीं विद्यार्थियों को 25 और 26 अगस्त तक राजस्थान विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संशोधन करने की अनुमति दी गई है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रवेश बोर्ड (Rajasthan University Admission Board) के अनुसार, प्रवेश को लेकर पहली मेरिट लिस्ट 3 सितंबर को जारी की जाएगी. पहली मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 6 से 8 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी. इसके बाद खाली रही सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 13 सितंबर को जारी की जाएगी. दूसरी लिस्ट में नाम आने वाले विद्यार्थियों को 14 से 16 सितंबर तक फीस जमा करवानी होगी. इसके बाद यदि सीट की उपलब्धता रहती है तो ऐसी स्थिति में चारों की संघटक कॉलेजों में तीसरी प्रवेश सूची जारी की जाएगी, जिसका कार्यक्रम यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से बाद में जारी किया जा सकता है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers