दक्षिण सिनेमा से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले प्रकाश राज (Prakash Raj) फैंस के दिलों पर राज करते हैं. निगेटिव हो या फिर पॉजिटिव हर एक रोल से प्रकाश फैंस को खुद का दीवाना कर देते हैं. अब हाल ही में 56 साल के प्रकाश राज ने एक बार फिर से शादी की है.
दरअसल प्रकाश राज और उनकी पत्नी पोनी वर्मा (Pony Verma) ने मंगलवार 24 अगस्त को एक साथ रहते हुए 11 साल पूरे किए हैं. ऐसे में इस खास मौके पर प्रकाश राज ने फिर से पत्नी पोनी के साथ फिर से शादी की है. इस शादी की जानकारी खुद प्रकाश ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है.
शादी की जानकारी प्रकाश राज ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है एक पोस्ट के ज़रिए दी है. हाल ही में प्रकाश राज ने ट्वीट करके लिखा, ‘हमने आज रात फिर से शादी की..क्योंकि हमारा बेटा #वेदांत हमारी शादी देखना चाहता था.’
इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर दूल्हा दुल्हन वाले लुक की फोटो शेयर करते हुए प्रकाश ने लिखा है कि यह बहुत सही निकला. रात में अजनबियों की तरह. धन्यवाद, मेरी प्यारी पत्नी. एक प्यारा दोस्त होने के लिए. एक प्रेमी जिंदगी के सफर का साथी होने के लिए .. #happyweddinganniversary
आपको बता दें कि प्रकाश राज ने तमाम उतार चढ़ाव के बाद 45 साल की उम्र में नया सफर शुरू करने का फैसला किया था. जिसके बाद उन्होंने पोनी से 45 साल की उम्र में शादी की. एक्टर ने परिवार और दोस्ती की मौजूदगी में साल 2010 में पोनी से शादी की थी. प्रकाश ने साल 2009 में अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी से तलाक ले लिया था.
वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स प्रकाश राज के मजे ले रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि बच्चे कि लिए 11 साल में ही फिर से शादी कौन करता है. प्रकाश को जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
प्रकाश राज के काम की बात करें तो अब वह कम ही फिल्मों में दिखाई देते हैं. हालांकि एक्टर की आने वाली फिल्मों में मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ है. साथ ही प्रकाश यश स्टारर ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का भी हिस्सा हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers