इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले जोरदार झटका लगा है. उसके तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) अगले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. कंधे में चोट के चलते वे हेडिंग्ले में होने वाले भारत इंग्लैंड टेस्ट (India vs England Test) में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें दूसरे मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद से मार्क वुड अभी तक उबर नहीं पाए हैं. मार्क वुड को लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. बाउंड्री के पास गेंद को रोकने के दौरान उनका कंधा जमीन से टकराया था. इसके बाद वे मैच में खेलते रहे थे. पांचवें दिन गेंदबाजी करने के बाद उनकी चोट बढ़ गई थी. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन वे केवल चार ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे.
मार्क वुड इंग्लैंड के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में ताजा नाम है. उनसे पहले क्रिस वॉक्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, ऑली स्टोन चोट के चलते भारत के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. वहीं बेन स्टोक्स मेंटल हेल्थ के चलते बाहर चल रहे हैं. मार्क वुड हालांकि टीम के साथ ही रहेंगे और मेडिकल टीम उनके रिहैब पर काम करेगी. इंग्लैंड टीम की ओर से कहा गया है कि तीसरे टेस्ट के आखिर में वुड की चोट की जांच की जाएगी. तब देखा जाएगा कि कितना सुधार है. इनमें से आर्चर, स्टोक्स, ब्रॉड और स्टोन पूरी तरह से सीरीज से बाहर हैं. रही बात वॉक्स की तो उन्हें वारविकशर सैकेंड इलेवन में चुना गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि वे सीरीज के आखिरी मैचों में शायद खेल जाए. इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए कवर के रूप में एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज नहीं बुलाया है. हालांकि वुड की चोट के बाद माना जा रहा है कि साकिब महमूद हेडिंग्ले से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ ही क्रेग ऑवर्टन भी रेस में रहेंगे. जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबर्टसन और सैम करन के रूप में तीन तेज गेंदबाज फिक्स हैं. पांच टेस्ट की सीरीज में पहला मैच ड्रॉ रहा था लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट 151 रन से जीता था. इसके जरिए उसने 1-0 से सीरीज में बढ़त ले ली थी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers