महाराष्ट्र में इस बार भी दही हांडी का त्योहार नहीं मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सार्वजनिक दही हांडी को इजाजत नहीं दी. राज्य के गोविंदा पथकों के प्रतिनिधियों के साथ आज (23 अगस्त, सोमवार) हुई बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने यह स्पष्ट कर दिया. सीएम ने कहा कि फिलहाल लोगों की जान बचानी जरूरी है, इसलिए कुछ समय तक पर्व-त्योहार (दही हांडी, गोकुल अष्टमी, जन्माष्टमी) को साइड में रखना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर नियंत्रण में आई है. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कायम है. ऐसे में राज्य सरकार हर चीज में पूरी तरह से छूट नहीं दे सकती. विपक्ष की लगातार यह मांग रही है कि पर्व-त्योहारों में प्रतिबंध शिथिल किए जाएं. गोविंदा पथकों की भी यह मांग थी कि अधिक भीड़ ना बढ़ाते हुए और कोरोना नियमों का पालन करते हुए दही हांडी मनाने की छूट दी जाए. यह भी कहा गया था कि उन्हीं गोविंदाओं को दही हांडी फोड़ने में शामिल किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई है. इन्हीं मांगों पर गौर करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ गोविंदा पथकों (दही हांडी फोड़ने वाले कृष्णभक्त) के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस मीटिंग में उप मुख्यमंत्री अजित पवार (, राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात , गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील भी मौजूद थे.मुख्यमंत्री ने कुछ समय तक गोविंदा पथकों से संयम रखने का आग्रह किया
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “इस वक्त जनता की सेहत और स्वास्थ्य को प्रमुखता दिया जाना जरूरी है. उनकी जान बचानी जरूरी है. इसलिए कुछ समय तक पर्व-त्योहारों को साइड में रखें. मानवता दिखाएं और दुनिया को यह पैग़ाम दें कि हम कोरोना को मिटा कर रहेंगे, तभी चैन से बैठेंगे.” मुख्यमंत्री ने गोविंदा पथकों से कोरोना काल में दही हांडी की बजाए स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की.
राज्य में अनलॉक शुरू होने के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन से जुड़े प्रतिबंधों में छूट दे रही है. लेकिन अभी भी मंदिर सहित धार्मिक स्थल बंद हैं. इस वजह से भाजपा और मनसे जैसी प्रमुख विपक्षी पार्टियां आक्रामक हो रही हैं. अब देखना यह है कि राज्य सरकार के इस कदम पर विपक्ष की भूमिका क्या होगी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers