संसद के सत्र को बुधवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। पेगासस और कृषि सुधार कानूनों के मुद्दे पर लगातार हंगामे के बीच मंगलवार को सिर्फ ओबीसी बिल पर शांतिपूर्ण तरीके से बहस हुई थी और बिल पारित हुआ था। इसमें राज्यों को अन्य पिछड़ा वर्ग की अपनी सूची बनाने का अधिकार बहाल किया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि लगभग सभी अहम विधेयक पारित हो चुके हैं, जो कुछ रह गए हैं वो बुधवार को राज्यसभा में पारित हो जाएंगे। इसके बाद सरकार देखेगी कि विपक्ष का रवैया कैसा रहता है। अगर विपक्ष का हंगामा जारी रहता है तो संसद सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा सकता है। संसद के मानसून सत्र के महज कुछ दिन और बचे हैं। मगर समूचा चालू सत्र विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। पेगासस जासूसी कांड, कृषि सुधार के कानूनों और महंगाई समेत अन्य कई मसलों को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। राज्यसभा में मंगलवार को हालात इससे भी बदतर हुए। कृषि संकट पर चर्चा शुरू होने के साथ ही विपक्षी दलों के सदस्य वेल में आ गए और जमकर हंगामा किया। एक मौका ऐेसा भी आया, जब कुछ विपक्षी सदस्य महासचिव की टेबल पर चढ़ गए।
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers