जुलाई महीने के लिए अमेरिकी जॉब डेटा उम्मीद से बेहतर आया है. इसके अलावा वेज (सैलरी) में भी बढ़ोतरी जारी है. इस डेटा के सामने आने के बाद माना जा रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व समय से पहले इंट्रेस्ट रेट को बढ़ाएगा. यही कारण है कि सप्ताह के पहले दिन सोना-चांदी की कीमतों पर भारी दबाव दिख रहा है. केवल दो दिनों में सोने का भाव 1600 रुपए लुढ़क गया है.
Silver rate today: MCX पर इस समय चांदी में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 1320 रुपए की गिरावट के साथ 63680 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 1260 रुपए की गिरावट के साथ 64560 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. अगस्त में चांदी करीब 4200 रुपए सस्ती हो चुकी है.
vc
इंटरनेशनल मार्केट में सोना इस समय -22.70 डॉलर की गिरावट (-1.29%) के साथ 1,740.40 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी का भाव -0.448 डॉलर की गिरावट (-1.84%) के साथ 23.878 डॉलर प्रति आउंस है. आज कारोबार के दौरान सोना 1,677.90 डॉलर के न्यूनतम स्तर और चांदी 22.29 डॉलर तक के न्यूनतम स्तर पहुंच गया था. ब्रोकरेज फर्म जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज का कहना है कि अब सोने का सपॉर्ट 1665 डॉलर के स्तर पर है.
Crude Oil Price: जॉब डेटा बेहतर होने के बाद 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी देखी जा रही है. इस समय यह +1.34% की मजबूती के साथ 1.305 फीसदी के स्तर पर है. डॉलर इंडेक्स लाल निशान में 92.793 के स्तर पर है. कच्चे तेल में आज फिर से भारी गिरावट देखी जा रही है. 1.26 डॉलर की गिरावट (-1.78%) के साथ यह 69.44 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. काफी समय बाद कच्चा तेल 70 डॉलर के नीचे आया है.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers