अक्सर आप भी सोचते होंगे कि आपके पास भी एक ऐसी कार हो जो आग उगलती हुई सड़कों पर फर्राटा भरे. कहने को तो ऐसे नजारे अमूमन हॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे ही हैरतअंगेज कारनामे सच में कर के दिखा देते हैं. जैसे कि रूस के एक कार मैकेनिक ने अपनी गाड़ी को मॉडिफाई कर उसे फायर कार बना दिया. अब रूसी शख्स की कार आग उगलती हुई सड़कों पर दौड़ती है.
सोशल मीडिया पर इसी कार का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार खड़ी दिख रही है और अचानक से कार में से आग निकलती है. इस कार को बनाने वाले शख्स ने इसकी हेडलाइट पर flamethrower nozzles लगाए हैं, जिसकी वजह से कार में से आग की लपटें निकल रही है. ये नजारा देखने के बाद हर कोई रोमांचित हो उठा. इसलिए सोशल मीडिया पर अब इसी कार के जमकर चर्चे होने लगे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस के रहने वाले Vahan Mikaelyan नाम के पास VAZ-2106 Zhiguli कार थी. उन्होंने ने ही इसे मॉडिफाई किया, अब उनकी इसी कार को ‘ड्रैगन’ नाम से पहचाना जाता है. Vahan यूं तो इससे पहले भी एक कार मॉडिफाई कर चुके हैं. लेकिन इस कार की बात ही अलग है. अब आपको हैरानी इस बात को जानकर होगी कि Vahan Mikaelyan की मॉडिफाई की गई ये कार तकरीबन 20 फीट की दूरी तक आग उगलती है.
इस वीडियो को रेडिट अकांउट पर शेयर किया गया है. इसके बाद से ही ये वीडियो सुर्खियों में छा गया. एक ओर जहां कुछ लोग इस कार को देखने के बाद हैरान है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके लिए ये कार किसी जादुई चीज जैसी है. हालांकि कुछ लोगों ने इस कार को देख चिंता जताते हुए कहा कि ऐसे उपयोग कई बार बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers