अंग्रेजी शासन की बर्बरता के खिलाफ पूरे देश में जन चेतना का प्रवाह करने वाली अगस्त क्रांति नाम से प्रख्यात भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement) की आज 79वीं वर्षगांठ है. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने इस आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है.
अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘1942 में आज ही के दिन महात्मा गांधी जी ने ‘करो या मरो’ नारे के साथ भारत छोड़ो आंदोलन का शंखनाद किया था. यह अंग्रेजी शासन की निर्ममता के विरुद्ध सिर्फ एक आंदोलन भर नहीं था बल्कि स्वाधीनता हेतु व्यापक जन-क्रांति थी जिसने अंग्रेजों के घुटने टिकवा उन्हें भारत छोड़ने पर विवश किया.’
शाह ने आगे कहा, ‘अगस्त क्रांति का इतिहास असंख्य गुमनाम यौद्धाओं की वीर गाथाओं से भरा पड़ा है, जो सदैव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी. आज ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 79वीं वर्षगांठ पर आजादी के इस महायज्ञ में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण कर नमन करता हूं.’
वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और महात्मा गांधी की प्रेरणा से भारत छोड़ो आंदोलन की भावना पूरे भारत में गूंज उठी थी इसने हमारे देश के युवाओं में जोश भर दिया था.’
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers