बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने 5 अगस्त के मौके पर श्रीनगर में तिरंगा फहराया. तरुण चुग ने इस दौरान महबूबा मुफ्ती और अब्दुल्ला परिवार पर तंज भी कसा. उन्होंने 5 अगस्त के दिन को कश्मीर के लिए इसे ऐतिहासिक बताया. चुग ने कश्मीर के नाम पर मुफ़्ती और अब्दुल्ला परिवार पर निजी फायदे की खेती करने का आरोप लगाया. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद विभाजनकारी और आतंकवादी ताकतों को बड़ा झटका लगा है, ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. आतंकियो के मंसूबे नाकाम होने से क्षेत्र में विकास और प्रगति का माहौल बना है, जिससे लोगों में नई उम्मीद जगी है. तरुण चुग ने इस दौरान गुपकार गठबंधन को गुपकार गैंग भी कहा.
श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चुग ने कहा कि कई दशकों के बाद पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद बैकफुट पर है, लोग राहत की सांस ले रहे हैं. लोगों में राष्ट्र विरोधी भावनाओं का स्थान विकास और प्रगति के समावेशी विचारों ने ले लिया है. स्वास्थ्य और शिक्षा की बुनियादी सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है. गुरुवार को पीएम मोदी ने 5 अगस्त को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा था कि 2 साल पहले इसी तारीख को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर के हर नागरिक को हर अधिकार और हर सुविधा का पूरा भागीदार बनाया गया था.
जम्मू कश्मीर में उभरती स्थिति का जायजा लेने के लिए गुपकर गठबंधन (पीएजीडी) ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर एक बैठक की. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने पार्टी कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता की, जहां उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के ‘काट-छांट कर संक्षिप्त कर दिये गये’ संवैधानिक और लाकतांत्रिक अधिकारों को बहाल कराने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers