पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को निशुल्क अन्न वितरण योजना अन्नोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने वाराणसी के लाभार्थियों से बातचीत की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत में पीएम ने अन्न योजना की लाभार्थी बादामी देवी से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा कि उनके घर में कौन-कौन है. इसके साथ ही पीएम ने उनकी कमाई का जरिया भी पूछा. पक्के घर और राशन की सविधा के बारे में पीएम ने बादामी देवी से सवाल किया.
वहीं बादामी देवी ने भी सरकारी योजनाओं के फायदे के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया. उन्होंने बनारसी लहजे में उन्हें कई बार मंत्रीजी कहर संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के सवालों का बहुत ही बेबाकी से जवाब दिया. बादामी देवी ने कहा कि “हमके सब सुविधा मिलत हव…आप के कृपा से मड़ई से घर पक्का हो गअल…हर महीने राशन मिलत हव..शौचालय, बिजली, गैस सब मिलल बा’…
बादामी देवी ने सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में पीएम मोदी को बताया. उन्होंने इस दौरान उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना, शौचालय, पानी मिलने के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि महीने में 2 बार उन्हें 35 किलो मुफ्त राशन मिलता है. इसमें उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होती है.
वहीं पीएम मोदी ने भी बादामी देवी से कहा कि वह बहुत जल्दी-जल्दी बोलती हैं. उन्हें इतनी योजनाओं का फा.दा मिला है कि उसे कागज में लिखना पड़ेगा. जब पीएम ने उनसे गैस पर खाना बनाने को लेकर सवाल किया तो इस पर बादामी देवी ने कहा कि गैस पर खाना बनाने में बहुत ही कम समय लगता है. साथ ही रोटी, दाल, चावल और आलू भुजिया जल्दी बन जाती है. उनकी इस बात पर पीएम ने हंसते हुए कहा कि इस बार जब वह काशी आएंगे तो क्या वह उन्हें खाना खिलाएंगी.
पीएम के इस सावल पर बादामी देवी ने भी बेबाकी से जवाह देते हुए कहा कि खाना भी जरूर खिलाएंगी और वोट देकर उन्हें जिताएंगी भी. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी पीएम बने हैं तब से उन्हें बहुत सी सुविधाओं का फायदा मिल रहा है. इस दौपान पीएम ने कहा कि उनकी यही कोशिश है कि हर गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं का फायदा मिले. बता दें कि पीएम के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी की ग्राम पंचात भीषमपुर में भी किया गया.
subscribe to rss
811,6 followers
6958,56 fans
6954,55 subscribers
896,7 subscribers
6321,56 followers
9625.56 followers
741,9 followers
3548,7 followers